गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बच्चे की पिटाई (Child Beating In Gopalganj) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिले के बैकुंठपुर थाना इलाके में चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई (Minor Beaten Up For Theft In Gopalganj) की गई है. इस घटना के बाद नाबालिग की हालत गंभीर हो गयी. उसका इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में चल रहा है.
ये भी पढ़ें:साइकिल चोरी के आरोप में नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाबालिग घर से आलू-प्याज खरीदने के लिए निकला था. जहां उस पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी रातभर पिटाई की गई. सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी लगी तो बच्चे को दुकानदार से छुड़ाकर लाया और इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि बच्चे की रातभर इस कदर पिटाई की गई कि वह ठीक से न बोल पा रहा है और न ही सांस ले पा रहा है. बच्चे की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद बैकुंठपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा है कि बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:नवादा में तालीबानी सजा! बिस्किट चोरी के आरोप में नाबालिग को उल्टा लटकाकर पीटा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP