गोपालगंज: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी द्वारा चलाई जा रही दर्जनों योजनाओं का लाभ देश की 80 प्रतिशत जनता उठा रही है. शेष बचे लोगों को लाभ पहुचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. दरअसल वे बुधवार को गोपालगंज के दौरे पर थे. जहां थावे प्रखंड के लक्षवार पंचायत भवन परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम लाभुकों से मिलकर भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.
गोपालगंज पहुंचे मंत्री नित्यानंद राय: सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि केंद्र सरकार से जो योजनाएं चलाई जा रही है. उससे कोई वंचित नहीं रहे. उन्होंने इस दौरान कई ऋण के लाभुकों के बीच सेंगसन लेटर का भी वितरण किया. किसानों को जैविक खेती के बारे में भी लोगों को बताया और जागरूक किया.
उज्ज्वला योजना के तहत वितरण किये गैस सिलेंडर: विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,आयुष्मान कार्ड सहित कई विभागों के काउंटर लगाए गए थे. इस दौरान एलईडी टीवी पर केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए पीएम मोदी के घोषणा को भी दिखाया गया.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी द्वारा चलाई जा रही दर्जनों योजनाओं का लाभ देश की 80 प्रतिशत जनता उठा रही है. शेष बचे लोगों को लाभ पहुचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. योजनाओं में महिला, गरीब, किसान कल्याण की चलाई जा रही है. जिसके कारण देश और बिहार से गरीबी कम हो रही है." -नित्यानंद राय, मंत्री
बिहार की महागठबंधन सरकार में 4 हजार हत्याएं, नित्यानंद बोले- 'नीतीश-तेजस्वी ने बंद कर ली हैं आंखें'