ETV Bharat / state

गोपालगंज: हरियाणा से वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों को बस ड्राइवर ने दिया धोखा, पैदल आने को हैं मजबूर - हरियाणा से पैदल आ रहे मजदूर

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. वहीं, हरियाणा से बस भाड़ा कर चले मजदूरों को ड्राइवर ने रास्ते में ही उतार दिया. जिसके बाद वो सब पैदल ही अपने घर जाने को मजबूर हैं. इन लोगों ने बिहार सरकार से राज्य में कारखाना लगाने की अपील की.

Migrant laborers arriving on foot from Haryana reached Gopalganj
Migrant laborers arriving on foot from Haryana reached Gopalganj
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:09 AM IST

गोपालगंज: जिले में लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. इन लोगों को किसी तरह की सहायता नहीं मिलने पर ये सब पैदल ही अपने अपने गृह जिला की ओर जा रहे हैं. बिहार-यूपी के बॉर्डर के पास हरियाणा से दर्जनों मजदूर वापस बिहार आते दिखे.

हरियाणा से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण फैक्ट्रियां बंद होने से वो सब हरियाणा में फंस गए थे. फिर भी कमाए हुए पैसों से इतने दिनों तक गुजारा किया. जब पैसे खत्म होने लगे तो वह सब बस भाड़ा कर वापस अपने घर आना आने की कोशिश की. लेकिन उन लोगों को रास्ते में बस ड्राइवर ने उन्हें धोखा देकर उतार दिया. जिससे वो पैदल ही जाने को मजबूर हैं. 4 दिनों तक पैदल चलने के बाद वो सब गोपालगंज पहुंचे हैं.

Migrant laborers arriving on foot from Haryana reached Gopalganj
हरियाणा से पैदल आ रहे हैं प्रवासी मजदूर.

सीएम से कारखाना लगाने की अपील

जिले में पहुंचे मधेपुरा निवासी सुरेंद्र ऋषि देव ने बताया कि वो कान पकड़ते हैं, कभी बिहार से बाहर काम करने नहीं जाएंगे. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन करते हुए कहा कि सीएम उन मजदूरों के लिए राज्य में कोई कारखाना लगा दें ताकि वो सब बिहार में ही रखकर काम धंधा कर सके.

Migrant laborers arriving on foot from Haryana reached Gopalganj
प्रवासी मजदूरों ने सरकार से कारखाना लगाने की अपील की

गोपालगंज: जिले में लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. इन लोगों को किसी तरह की सहायता नहीं मिलने पर ये सब पैदल ही अपने अपने गृह जिला की ओर जा रहे हैं. बिहार-यूपी के बॉर्डर के पास हरियाणा से दर्जनों मजदूर वापस बिहार आते दिखे.

हरियाणा से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण फैक्ट्रियां बंद होने से वो सब हरियाणा में फंस गए थे. फिर भी कमाए हुए पैसों से इतने दिनों तक गुजारा किया. जब पैसे खत्म होने लगे तो वह सब बस भाड़ा कर वापस अपने घर आना आने की कोशिश की. लेकिन उन लोगों को रास्ते में बस ड्राइवर ने उन्हें धोखा देकर उतार दिया. जिससे वो पैदल ही जाने को मजबूर हैं. 4 दिनों तक पैदल चलने के बाद वो सब गोपालगंज पहुंचे हैं.

Migrant laborers arriving on foot from Haryana reached Gopalganj
हरियाणा से पैदल आ रहे हैं प्रवासी मजदूर.

सीएम से कारखाना लगाने की अपील

जिले में पहुंचे मधेपुरा निवासी सुरेंद्र ऋषि देव ने बताया कि वो कान पकड़ते हैं, कभी बिहार से बाहर काम करने नहीं जाएंगे. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन करते हुए कहा कि सीएम उन मजदूरों के लिए राज्य में कोई कारखाना लगा दें ताकि वो सब बिहार में ही रखकर काम धंधा कर सके.

Migrant laborers arriving on foot from Haryana reached Gopalganj
प्रवासी मजदूरों ने सरकार से कारखाना लगाने की अपील की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.