गोपालगंज: जिले में लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. इन लोगों को किसी तरह की सहायता नहीं मिलने पर ये सब पैदल ही अपने अपने गृह जिला की ओर जा रहे हैं. बिहार-यूपी के बॉर्डर के पास हरियाणा से दर्जनों मजदूर वापस बिहार आते दिखे.
हरियाणा से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण फैक्ट्रियां बंद होने से वो सब हरियाणा में फंस गए थे. फिर भी कमाए हुए पैसों से इतने दिनों तक गुजारा किया. जब पैसे खत्म होने लगे तो वह सब बस भाड़ा कर वापस अपने घर आना आने की कोशिश की. लेकिन उन लोगों को रास्ते में बस ड्राइवर ने उन्हें धोखा देकर उतार दिया. जिससे वो पैदल ही जाने को मजबूर हैं. 4 दिनों तक पैदल चलने के बाद वो सब गोपालगंज पहुंचे हैं.
सीएम से कारखाना लगाने की अपील
जिले में पहुंचे मधेपुरा निवासी सुरेंद्र ऋषि देव ने बताया कि वो कान पकड़ते हैं, कभी बिहार से बाहर काम करने नहीं जाएंगे. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन करते हुए कहा कि सीएम उन मजदूरों के लिए राज्य में कोई कारखाना लगा दें ताकि वो सब बिहार में ही रखकर काम धंधा कर सके.