गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक अधेड़ की वोट नहीं देने पर बीजेपी समर्थकों ने उसे जमकर पीट दिया. उचकागांव थाना क्षेत्र के कवही गांव में गुरुवार को बिहार उपचुनाव (Bihar By Election 2022) में मतदान केंद्र पर वोट डालने जा रहे एक अधेड़ की पिटाई कर दी गई. पिटाई से जख्मी अधेड़ को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. फिलहाल घायल ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के कवहीं गांव निवासी शंकर यादव के रूप में की गई है.
ये भी पढे़ं- मोकामा-गोपालगंज में अगर RJD की हुई जीत तो 'खेला' हो जाएगा, जानिये कैसे
वोट नहीं देने पर अधेड़ की पिटाई : आरोप है कि पोलिंग बूथ पर जा रहे अधेड़ शंकर यादव को बीजेपी समर्थकों ने रास्ते में रोककर एक कमरे में बुलाकर शराब पिलाई. इसके बाद उसे वोट देने का दबाव बनाया जाने लगा. इस दौरान अधेड़ ने बीजेपी समर्थकों के पक्ष में वोट देने से मना किया तो उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. घटना के बाद जख्मी अधेड़ शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज कराने के बाद कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने जख्मी को छोड़ा : मतदान का कार्य समाप्त होने के बाद पुलिस ने शंकर यादव को शाम में छोड़ दिया. जिससे शंकर यादव वोट देने से वंचित भी रह गए. जख्मी शंकर यादव शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है. इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि मारपीट की जानकारी पुलिस को अभी नहीं मिली है.
'मारपीट की जानकारी पुलिस को अभी नहीं मिली है. अगर इस तरह का कोई मामला प्रकाश में आता है तो उसकी जांच कर कार्रवाई भी की जाएगी.' - नरेश कुमार, हथुआ एसडीपीओ
6 नवंबर को होगी वोटों की गिनती : गौरतलब है कि बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव (Mokama and Gopalganj By Elections) के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ. जबकि 6 नवंबर का मतगणना होगी. बीजेपी और महागठबंधन दोनों विधानसभा सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन 6 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद ही पता चल पाएगा की किसकी जीत हुई.