गोपालगंजः जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बूढ़ी दलेया गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. विवाहिता के पति सहित ससुराल के सात लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
कार के लिए विवाहिता की हत्या
दरअसल माधोपुर ओपी क्षेत्र निवासी लालबाबू ठाकुर अपनी बेटी दीक्षा की शादी मई 2018 में कुचायकोट प्रखंड के बूढ़ी दलिया गांव निवासी राघो ठाकुर के पुत्र विधान ठाकुर के साथ धूमधाम से की थी. शादी में अपनी क्षमता के अनुसार नगद और कई सामान भी दिए थे. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही विधान कार की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर दीक्षा प्रताड़ित किया जाने लगा.
जांच में जुटी पुलिस
मृतका के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके साथ मारपीट हुई थी. जिसके बाद उसे मायके लेते आया गया था. फिर विधान अपनी गलती स्वीकार कर उसे साथ ले जाना चाहा. इसके लिए पंचायत हुई थी. जिसमें उसने आगे से प्रताड़ित नहीं करने का आश्वासन दिया था. लेकिन उस दिन भी रात में उसके साथ मारपीट की गई और सुबह उसकी मौत की सूचना मिली. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.