ETV Bharat / state

गोपालगंज: ग्राहक सेवा केंद्र में गोलीबारी कर 92 हजार की लूट - Fino Bank Customer Service Center

मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के पास फिनो बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर दो बाइक पर चार की संख्या में आए बदमाशों ने ग्राहक बन केंद्र में प्रवेश किया. इसके बाद हथियार निकालकर दो राउंड फायरिंग की. जिसमें मौके पर मौजूद संचालक के भाई राजू को पेट में गोली लग गई. इसके बाद अपराधियों ने एक बैग में रखे 92 हजार 7 सौ रुपये को लूटकर फरार हो गए.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:52 PM IST

गोपालगंज: जिले में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगती नहीं दिख रही है. इसी क्रम में शनिवार को मांझा थाना अंतर्गत दानापुर गांव स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग कर 92 हजार सात सौ रुपये लूट लिया. घटना में एक किशोर गोली लगने से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गौरतलब है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के पास फिनो बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर दो बाइक पर चार की संख्या में आए बदमाशों ने ग्राहक बन केंद्र में प्रवेश किया. इसके बाद हथियार निकालकर दो राउंड फायरिंग किया. जिसमें मौके पर मौजूद संचालक के भाई राजू को पेट में गोली लग गई. इसके बाद अपराधियों ने एक बैग में रखे 92 हजार 7 सौ रुपये को लूटकर फरार हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इस संदर्भ में जख्मी राजू और उसके भाई सीएसपी के संचालक जनमेजय कुमार ने बताया कि जब वह खाना खाने घर गया था. तभी चार की संख्या में बदमाश दो बाइक पर सवार होकर पैसे ट्रांसफर करवाने पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर मौजूद राजू के पेट मे गोली लग गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

गोपालगंज: जिले में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगती नहीं दिख रही है. इसी क्रम में शनिवार को मांझा थाना अंतर्गत दानापुर गांव स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग कर 92 हजार सात सौ रुपये लूट लिया. घटना में एक किशोर गोली लगने से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गौरतलब है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के पास फिनो बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर दो बाइक पर चार की संख्या में आए बदमाशों ने ग्राहक बन केंद्र में प्रवेश किया. इसके बाद हथियार निकालकर दो राउंड फायरिंग किया. जिसमें मौके पर मौजूद संचालक के भाई राजू को पेट में गोली लग गई. इसके बाद अपराधियों ने एक बैग में रखे 92 हजार 7 सौ रुपये को लूटकर फरार हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इस संदर्भ में जख्मी राजू और उसके भाई सीएसपी के संचालक जनमेजय कुमार ने बताया कि जब वह खाना खाने घर गया था. तभी चार की संख्या में बदमाश दो बाइक पर सवार होकर पैसे ट्रांसफर करवाने पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर मौजूद राजू के पेट मे गोली लग गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.