गोपालगंज: जिले में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगती नहीं दिख रही है. इसी क्रम में शनिवार को मांझा थाना अंतर्गत दानापुर गांव स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग कर 92 हजार सात सौ रुपये लूट लिया. घटना में एक किशोर गोली लगने से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के पास फिनो बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर दो बाइक पर चार की संख्या में आए बदमाशों ने ग्राहक बन केंद्र में प्रवेश किया. इसके बाद हथियार निकालकर दो राउंड फायरिंग किया. जिसमें मौके पर मौजूद संचालक के भाई राजू को पेट में गोली लग गई. इसके बाद अपराधियों ने एक बैग में रखे 92 हजार 7 सौ रुपये को लूटकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
इस संदर्भ में जख्मी राजू और उसके भाई सीएसपी के संचालक जनमेजय कुमार ने बताया कि जब वह खाना खाने घर गया था. तभी चार की संख्या में बदमाश दो बाइक पर सवार होकर पैसे ट्रांसफर करवाने पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर मौजूद राजू के पेट मे गोली लग गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.