गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अपराधियोंं के हौसले बुलंद (Crime In Gopalganj) हैं. रोजाना कहीं ना कहीं बदमाश किसी ना किसी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. दिनोंदिन जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. लोगों में भय का माहौल है. ताजा घटना में अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और सीएसपी में रखे एक लाख रुपए लूट लिए.
ये भी पढ़ें- नालंदा में CSP संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
CSP संचालक से लूट : मिली जानकारी के अनुसार उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में दिन-दहाड़े नामजद और अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा सीएसपी केंद्र से एक लाख रुपये लूट लिए गए. वहीं लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी. फिलहाल तीनों जख्मियों को सदर अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में राम ईश्वर सिंह के बेटा धूप नारायण सिंह, नीपू कुमार सिंह की पत्नी पिंकी कुमारी, नीरज कुमार सिंह की पत्नी अमृता सिंह शामिल हैं.
अपराधियों ने CSP संचालक के घरवालों को पीटा : घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी निपू सिंह अपने घर मे ही सीएसपी केंद्र खोले हैं. जहां लोगों को पैसा और बैंक संबंधी कार्य को करते हैं. इसी बीच स्कॉर्पियो और एक सफारी गाड़ी पर सवार होकर करीब 20 लोग उनके घर पर पहुंच गए और घर में घुस कर बैग में रखे एक लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर सीएसपी संचालक के घरवालों को पीट दिया. बदमाशों ने महिलाओं और बच्चे को भी नहीं छोड़ा उनकी भी पिटाई कर दी.
'एक स्कॉर्पियो और एक सफारी गाड़ी पर सवार होकर करीब 20 लोग घर पर पहुंच गए और घर में रखे बैग में एक लाख रुपये लूट लिए. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने महिला समेत तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें धूप नारायण, अमृता कुमारी और पिंकी देवी बुरी तरह जख्मी हो गए. अन्य परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीनों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.' - घायल सीएसपी संचालक के परिजन