गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में कार से 197 पीस विदेशी शराब की बोतलें बरामद (Liquor Recovered In Gopalganj) की गई है. जिले में कुचायकोट थाना क्षेत्र (Kuchaykot Police Station Area) के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान कार से तस्करी के लिए लेकर जा रहे शराब को बरामद किया गया है. इसके साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बंगाल का बताया जाता है.
ये भी पढ़ें : बांकाः पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात, ट्रक में बनवा लिया तहखाना
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: दरअसल यह मामला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है जहां उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच कर रही थी. इसी बीच एक पश्चिम बंगाल के नंबर की लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार के दरवाजे में बने तहखाने में छिपाकर लाये जा रहे 197 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही कार पर सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
''वाहन जांच के दौरान बंगाल के नंबर वाले कार को शक के आधार पर जांच की गई, तो जांच के दौरान दरवाजे में बने तहखाने से शराब बरामद किया गया. शराब तस्कर मुजफ्फरपुर के बताए जा रहे हैं. कार सवार सभी तस्कर यूपी से शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे.''- राकेश कुमार, गोपालगंज पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें : ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद
इसी संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान बंगाल के नंबर वाले कार को शक के आधार पर जांच की गई, तो जांच के दौरान दरवाजे में बने तहखाने से शराब बरामद किया गया. शराब तस्कर मुजफ्फरपुर के बताए जाते हैं. कार पर सवार सभी तस्कर यूपी से शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे.