गोपालगंजः बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आलम ये है कि पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में शराब सप्लाई की जा रही है. और इस अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों की गिरफ्तारी भी की जा रही है. ताजा मामले में गोपालगंज के कुचायकोट थाना पुलिस ने शराब से लदे एक ट्रक को बरामद (Liquor Loaded Truck Recovered In Gopalganj) किया है. साथ ही तीन तस्कर भी गिरफ्तार (Liquor Smugglers Arrested In Gopalganj) किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांड मामले में छठी मौत, अस्पताल में भर्ती एक और शिक्षक ने तोड़ा दम
मिली जानकारी के मुताबिक शराब की बड़ी खेप की तस्करी की सूचना के बाद कुचायकोट थाने की पुलिस ने अलर्ट मोड में आकर बलथरी चेकपोस्ट के पास हरियाणा से शराब लादकर हाजीपुर जा रहे ट्रक को पकड़ लिया. पुलिस ने शराब लदे ट्रक के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में हरियाणा के कैथल जिले के सीवान गांव निवासी विक्की कुमार, पानीपत जिले के चांदनी बाग का बीरेंद्र सिंह शामिल है.
इन दोनों तस्करों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के चकसैदा गांव से राजू शर्मा को गिरफ्तार किया गया. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा से ट्रक में छिपाकर शराब की बड़ी खेप हाजीपुर भेजी जा रही थी. जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई.
इसे भी पढ़ें- नीतियों पर सवाल और मातमी सन्नाटा छोड़ गया सुखु मुसहर, शराब से मौत की देखिए कलेजा पसीजने वाली रिपोर्ट
वाहन जांच के दौरान जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो 172 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई. ट्रक समेत जब्त शराब की बाजार में कीमत तकरीबन 40 लाख रुपये कीमत आंकी जा रही है. इस मामले मे कुचायकोट पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP