गोपालगंजः बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का 98 बर्ष की उम्र में कल सोमवार दोपहर 12 बजे निधन हो गया था. आज उनके पिता का उनके पैतृक गांव बेलसंड में अंतिम संस्कार किया गया. पंकज के बड़े भाई ने दी पिता को मुखाग्नि दी. इस बीच वहां मौजूद लोग शोक में डूबे नजर आए.
ये भी पढ़ेंः Pankaj Tripathi Father Death: पंकज त्रिपाठी के पिता का 98 साल की उम्र में निधन
अभिनेता के गांव में शोक की लहरः कल जैसे ही अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता के निधन की खबर लोगों तक पहुंची गांव बेलसंड में शोक की लहर दौड़ गई, जिसने भी उनके निधन की खबर सुनी, वह उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देने पहुंच गया. वहीं उनके घर पर भी उनके चाहने वालो का तांता लग गया था. लोगों ने भारी मन से पंकज त्रिपाठी और उनके परिवार को सांत्वना भी दी.
पंकज के बड़े भाई ने दी पिता को मुखाग्निः पिता के निधन की खबर सुनकर पंकज त्रिपाठी भी अपने पैतृक गांव बेलसंड पहुंचे और अपने पिता को अंतिम विदाई दी. देर रात पंकज त्रिपाठी के घर पहुंचने के बाद उनके पिता पंडित बनारस तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया. पंकज के बड़े भाई विजेंद्र नाथ तिवारी ने उन्हें मुखाग्नि दी. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
पिता से काफी करीब थे पंकज त्रिपाठीः बता दें कि पंकज जमीन से जुड़े रहने वाले इंसान हैं, जो हमेशा अपने गांव आते रहते हैं. उन्हें गांव से बेहद लगाव है उनके माता-पिता गांव में ही रहते हैं. उनका अपने पिता से काफी लगाव था. अक्सर फिल्मों के रिलीज से पहले वे गांव होते थे. उन्होंने बताया था कि सुखद संयोग होता है कि मैं नई फिल्मों के रिलीज से पहले अपने माता-पिता के पास उनके आशीर्वाद के लिए गांव में होता हूं. पंकज की एक नई फिल्म ओह माय गॉड 2 हाल ही में रिलीज हुई है.