गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखण्ड के बलथरी चेकपोस्ट पर मद्य निषेध विभाग के अपरमुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak inspection) पहुंचे. जहां उन्होंने यूपी-बिहार की सीमा पर बलथरी स्थित समेकित चेक पोस्ट का जायजा लिया. इसके साथ ही शराब तस्करी (Alcohol Smuggling In Bihar) के रोकथाम के लिए मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी DM ने किया धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण, किसानों की समस्याओं को लेकर की बातचीत
बल्थरी चेक पोस्ट पहुंचे केके पाठक ने बलथरी चेकपोस्ट व यूपी बिहार के सीमा का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार व उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने उन्हें बुके देकर सम्मनित किया. बलथरी चेकपोस्ट व यूपी बिहार की सीमा के निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू करने के लिए कड़ा रुख अपनाया जाए. बलथरी चेक पोस्ट पर निरीक्षण के बाद केके पाठक छपरा के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: DM और SP ने फ्लैगमार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, बोले- भयमुक्त होकर करें मतदान
'उनके द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिए गए है, उसका पालन किया जाएगा. साथ ही दिसम्बर माह तक जितने भी वाहन नीलामी के लिए बचे है, उसका विधिसम्मत पालन करते हुए नीलामी करेंगे. इसके आलावे मद्य निषेध कानून का पालन कराने के लिए और भी मजबूती से कार्य किया जाएगा.' -डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी
दरअसल, बिहार में पूर्ण शराबबन्दी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब की बड़ी खेप आए दिन बरामद की जा रही है. जिसे लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष लगातार हमलावर हैं. साथ ही हाल ही में जहरीली शराब से विभिन्न जिलों में हुए मौत की खबर मिलने के बाद केके पाठक को मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. जिससे सूबे में शराब बन्दी कानून सख्ती से लागू हो सके. इसी संबंध में केके पाठक ने बलथरी चेकपोस्ट व यूपी बिहार के सीमा का जायजा लिया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP