गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में किशोर न्यायालय के प्रधान मजिस्ट्रेट (Juvenile Court Pradhan Magistrate) ने दो किशोर को स्कूल में पौधे लगाने की अनोखी सजा सुनाई है. दोनों किशोर मारपीट के मामले में आरोपी थे. किशोर न्यायालय (Juvenile Court in Gopalganj) के प्रधान मजिस्ट्रेट ने सजा सुनाते हुए दोनों किशोर को 25-25 पौधे लगाने और दो महीने तक इसकी देख रेख (plant 25 trees and take care of them) करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- 'हम जहां जाते थे वहां लोग कहता था यहीं बना दीजिए AIIMS, हमने कहा यहां काहे...दरभंगा में बनेगा'
बताया जा रहा है कि गोपालगंज के सिधवलिया थाने के एक गांव के दो किशोर को मारपीट के मामले में दोषी पाये जाने पर किशोर न्यायालय के प्रधान मजिस्ट्रेट राकेश मणि त्रिपाठी ( Pradhan Magistrate Rakesh Mani Trapathi ) ने दोनों को समझाया और फिर उन्हें अपने गांव के सरकारी स्कूल में 25-25 पौधे लगाने का आदेश दिया. साथ ही किशोरों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए गोपालगंज वन विभाग कों दोनों को पौधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें- मांझी को मिला पप्पू यादव का साथ, कहा- 'शराब माफिया और नेता नहीं सिर्फ गरीब जाते हैं जेल'
इस दौरान कोर्ट ने यह भी कहा कि, दोनों किशोर इस काम को ठीक से कर रहे है या नहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस पर नजर रखेंगे. साथ ही समय-समय पर इसकी जानकारी किशोर न्यायालय को देंगे. बता दें कि इसके पहले भी किशोर न्यायालय के प्रधान मजिस्ट्रेट ऐसी सजा दे चुके हैं. एक वर्ष में सजा पाए बच्च करीब आठ सौ पौधे लगा चुके हैं.
यहीं नहीं इससे पहले भी किशोर न्यायालय के प्रधान मजिस्ट्रेट राकेश मणि त्रिपाठी अपने फैसले सेा चर्चा में रहे है. कटैया थाना क्षेत्र में चोरी एवं शराब की तस्करी के मामले में भी जज ने अनोखी सजा सुनाई थी. एक किशोर को दोषी पाये जाने पर डांट- फटकार लगाने के बाद छोड़ दिया था. साथ ही उसके माता-पिता को यह आदेश दिया था कि किशोर को नियमित रूप से विद्यालय भेंजे.
ये भी पढ़ें- उड़ान भरने के लिए छटपटा रहे 'कराटे किड्स', चैंपियंस को बिहार सरकार से मदद की आस
ये भी पढ़ें- बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन की समय सीमा बढ़ी, 1 जुलाई 2022 से लगेगा प्रतिबंध
ये भी पढ़ें- जिस बेटे का 12 साल पहले कर दिया अंतिम संस्कार, वो 'छवि' पाकिस्तान में अभी जिंदा है...
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.