ETV Bharat / state

NDA से नहीं बनी बात तो यूपी में JDU अकेले लड़ेगी चुनाव: उपेन्द्र कुशवाहा

JDU के नेता बार-बार दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्विता करेगी. जदयू संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर इसे दोहराया. साथ ही कहा कि एनडीए से समझौता नहीं होने पर उनकी पार्टी अकेले ही यूपी चुनाव लड़ेगी. पढ़ें पूरी खबर

raw
raw
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:08 AM IST

गोपालगंज: बिहार के जिलों का दौरा कर रहे जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दूसरे दिन भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद वे जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन (MP Dr. Alok Kumar Suman) के आवास पर मीडिया से रूबरू हुए. उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार में पार्टी को नंबर वन पार्टी बनाना है. इसके साथ ही जदयू राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने के लिए अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में भी जदयू पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें: बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'तेजस्वी का बयान हास्यास्पद, किसी के आगे नहीं झुक सकते नीतीश कुमार'

उन्होंने कहा कि यूपी में जदयू की प्राथमिकता होगी कि वह एनडीए (NDA) गठबंधन के साथ चुनाव लड़े. अगर एनडीए के साथ बातचीत नहीं बनती है तो जदयू यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ सकती (JDU will Fight Alone in UP) है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का फैक्टर यूपी के पूर्वांचल के जिलों, जो बिहार सीमा से सटे हैं, वहां ज्यादा है. इसकी वजह से जदयू का इन जिलों में अच्छा खासा प्रभाव होगा.

देखें वीडियो

एक सवाल के जवाब में उपेंद्र ने कहा कि उनके संगठन में कोई गुटबाजी नहीं है. यह सिर्फ मीडिया की बातें हैं. कुशवाहा ने कहा कि उन्हें पार्टी में कोई दरकिनार नहीं किया गया है बल्कि वे एक कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी की सेवा करते रहेंगे. सारण प्रमंडल के सभी जिलों की यात्रा के समापन पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे वैशाली होते हुए पटना चले जाएंगे. इस तरह से उनके 22 जिलों का यात्रा संपन्न हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: कुर्मी क्षत्रिय महासभा में कुशवाहा की हुंकार, 'जब जाति के आधार पर भेदभाव तो जातीय जनगणना क्यों नहीं?'

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा बिहार में हर समाज और वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और आमजन तक उन योजनाओं को पहुंचाने के लिए वे यात्रा पर निकले थे. वे जहां भी गए, वहां पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नाम पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी. लोगों के अंदर नीतीश कुमार के प्रति भरोसा और सम्मान भी देखा.

इसी भरोसे के साथ जदयू उत्तर प्रदेश में भी सीमावर्ती जिलों में अपने दमखम के साथ मैदान में उतरेगी. इस मौके पर जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव रामसेवक सिंह, कुचायकोट के जदयू विधायक पप्पू पांडे, जदयू जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: पहले आपस में फरिया लें 'तेज ब्रदर्स', फिर करें राजनीति की बात: उपेंद्र कुशवाहा

गोपालगंज: बिहार के जिलों का दौरा कर रहे जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दूसरे दिन भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद वे जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन (MP Dr. Alok Kumar Suman) के आवास पर मीडिया से रूबरू हुए. उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार में पार्टी को नंबर वन पार्टी बनाना है. इसके साथ ही जदयू राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने के लिए अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में भी जदयू पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें: बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'तेजस्वी का बयान हास्यास्पद, किसी के आगे नहीं झुक सकते नीतीश कुमार'

उन्होंने कहा कि यूपी में जदयू की प्राथमिकता होगी कि वह एनडीए (NDA) गठबंधन के साथ चुनाव लड़े. अगर एनडीए के साथ बातचीत नहीं बनती है तो जदयू यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ सकती (JDU will Fight Alone in UP) है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का फैक्टर यूपी के पूर्वांचल के जिलों, जो बिहार सीमा से सटे हैं, वहां ज्यादा है. इसकी वजह से जदयू का इन जिलों में अच्छा खासा प्रभाव होगा.

देखें वीडियो

एक सवाल के जवाब में उपेंद्र ने कहा कि उनके संगठन में कोई गुटबाजी नहीं है. यह सिर्फ मीडिया की बातें हैं. कुशवाहा ने कहा कि उन्हें पार्टी में कोई दरकिनार नहीं किया गया है बल्कि वे एक कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी की सेवा करते रहेंगे. सारण प्रमंडल के सभी जिलों की यात्रा के समापन पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे वैशाली होते हुए पटना चले जाएंगे. इस तरह से उनके 22 जिलों का यात्रा संपन्न हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: कुर्मी क्षत्रिय महासभा में कुशवाहा की हुंकार, 'जब जाति के आधार पर भेदभाव तो जातीय जनगणना क्यों नहीं?'

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा बिहार में हर समाज और वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और आमजन तक उन योजनाओं को पहुंचाने के लिए वे यात्रा पर निकले थे. वे जहां भी गए, वहां पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नाम पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी. लोगों के अंदर नीतीश कुमार के प्रति भरोसा और सम्मान भी देखा.

इसी भरोसे के साथ जदयू उत्तर प्रदेश में भी सीमावर्ती जिलों में अपने दमखम के साथ मैदान में उतरेगी. इस मौके पर जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव रामसेवक सिंह, कुचायकोट के जदयू विधायक पप्पू पांडे, जदयू जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: पहले आपस में फरिया लें 'तेज ब्रदर्स', फिर करें राजनीति की बात: उपेंद्र कुशवाहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.