गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपकी रूहें भी कांप जाएंगी. कहानी प्रेम प्रसंग से जुड़ी है. एक शख्स जिसकी शादी हो चुकी है. लेकिन, वह अपनी भाभी को (Husband accused of killing wife in Gopalganj) बहुत चाहता है. भाभी के साथ अतरंगी रिश्ते रखना चाहता है. अब भला कौन पत्नी होगी जो यह सब जानते हुए भी अपने पति को मना नहीं करेगी. शख्स की पत्नी ने अपने पति को यह सब करने से मना किया तो वह हैवान बन बैठा और भाभी के प्यार की सनक में उसने पत्नी को दर्दनाक मौत दी.
इसे भी पढ़ें- फेसबुकिया आशिक निकला फ्रॉड, शादी के 72 घंटे बाद जेवर-पैसे लेकर हुआ फरार
दरअसल, फुलवरिया थाना क्षेत्र की संजू देवी की शादी मीरगंज के कासी समइल गांव में विजय गोंड के साथ हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. बावजूद विजय गोंड का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध चल रहा था. संजू इसका अक्सर विरोध किया करती थी. लेकिन अपनी भाभी के खिलाफ वह एक शब्द भी नहीं सुनना चाहता था. इस कारण दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर मारपीट और लड़ाई-झगड़े होते रहते थे. इन सब हरकतों से तंग आकर संजू 25 फरवरी को अपने मायके चली गई.
इसे भी पढ़ें- पत्नी के प्यार में एक कैदी बना हुनरमंद पेंटर, कहा- बड़ों के सुझाव मानें, अपराध से दूर रहें
काफी मान-मनव्वल के बाद संजू वापस ससुराल पहुंची. इधर, अपनी भाभी के साथ मिलकर विजय ने खौफनाक साजिश रची थी. रात में संजू जब चापाकल से पानी लाने के लिए गई तभी मौके की तलाश में हैवान बना विजय ने धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया. दावा है कि तलवार से पति ने अपनी ही पत्नी को अपने हाथों से उसने टुकड़े-टुकड़े कर दिए. फिर भाभी के साथ मिलकर शव के टुकड़ों को छिपाने में जुट गई. लेकिन, यह खबर चारदीवारी में कैद नहीं रह सकी.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल
मृत संजू के मायके वालों को भी इसकी भनक लगी. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के साथ परिजन जब संजू के ससुराल पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर में कोई नहीं था. आरोपी पति सहित उसकी भाभी और अन्य घर छोड़कर फरार हो चुके थे. आंगन खून से लथपथ था. यह सब देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मायके वालों के बयान पर संजू की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP