ETV Bharat / state

गोपालगंज: ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को कुचला, गोरखपुर ले जाने के दौरान मौत

गोपालगंज में ट्रक से कुचलकर होमगार्ड जवान की मौत (Home Guard jawan dies after being crushed by truck) हो गई. मृतक यूपी के तरेया सुजान का रहने वाला था. बताया जाता है कि जब वह ड्यूटी पर तैनात था, तभी बेकाबू ट्रक ने उसे रौंद दिया.

गोपालगंज में सड़क हादसा
गोपालगंज में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 9:22 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा (Road Accident in Gopalganj) हुआ है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर तेज रफ्तार ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को कुचल (Truck crushed home guard jawan on duty) दिया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. उधर, घटना के बाद कुचायकोट पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर

ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को कुचला: मृतक जवान की पहचान यूपी के तरेया सुजान निवासी जवाहर लाल चौरसिया के रूप में हुई है. घटना के बारे में मृतक के बेटे ने बताया कि देर शाम कुचायकोट थाना क्षेत्र बल्थरी चेकपोस्ट पर जवाहर लाल चौरसिया डयूटी पर तैनात थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको ठोकर मार दिया. जिसके बाद जख्मी हालत में उनको इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहा से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही होमगार्ड जवान की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: सारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

हिरासत में ट्रक चालक: घटना के बाद कुचायकोट पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक यूपी के तरेया सुजान का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा (Road Accident in Gopalganj) हुआ है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर तेज रफ्तार ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को कुचल (Truck crushed home guard jawan on duty) दिया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. उधर, घटना के बाद कुचायकोट पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर

ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को कुचला: मृतक जवान की पहचान यूपी के तरेया सुजान निवासी जवाहर लाल चौरसिया के रूप में हुई है. घटना के बारे में मृतक के बेटे ने बताया कि देर शाम कुचायकोट थाना क्षेत्र बल्थरी चेकपोस्ट पर जवाहर लाल चौरसिया डयूटी पर तैनात थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको ठोकर मार दिया. जिसके बाद जख्मी हालत में उनको इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहा से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही होमगार्ड जवान की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: सारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

हिरासत में ट्रक चालक: घटना के बाद कुचायकोट पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक यूपी के तरेया सुजान का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.