गोपालगंज: महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के तरफ से राष्ट्रीय कार्यक्रम गांधी संकल्प यात्रा शुरू किया गया है. इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रभारी मंगल पांडे बुधवार को गोपालगंज पहुंचे.
यहां जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने समर्थकों के साथ स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया. जिसके बाद वे जिले के हथुआ अनुमंडल के खैरटिया गांव में पदयात्रा में भाग लेने चले गए. वो खैरटिया गांव की गली-गली में घूम कर गांधीजी के संदेशों को बताया.
'गांधी के सपनों के भारत को बनाने की कोशिश'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एक नुक्कड़ नाटक भी किया. जिसमें कांग्रेस और उसके समर्थक पार्टियों पर गांधी के सपनों को नहीं पूरा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी के सपनों को साकार किया है. स्वच्छ भारत जैसे कार्यक्रम चलाकर कर उनके सपनों के भारत को बनाने की कोशिश की है.
'गांधी जी का सपना स्वच्छ भारत का था'
मंगल पांडे ने कहा कि गांधी जी का सबसे बड़ा सपना स्वच्छ भारत का था. परंतु कांग्रेस कि सरकार और उसके समर्थन देने वाले भी गांधी के सपनों को पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि अगर देश स्वच्छ रहेगा तो राज्य भी स्वच्छ रहेगा और गांव भी स्वच्छ रहेगा.
'कांग्रेसी गांधी के सपनों को नहीं कर पाए पूरा'
स्वास्थ्य मंत्री ने खुले में शौच को कई बीमारियों का जड़ बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी और इसके समर्थक पार्टी घर-घर शौचालय जैसी गांधी के सपनों को नहीं पूरा कर पाई. जिसे भारतीय जनता पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कर दिखाया. इसलिए यह पदयात्रा देश के कोने-कोने में निकालकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.