गोपालगंज: केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है. लेकिन उन योजनाओं की असली हकीकत तभी पता चल पाता है, जब जमीनी स्तर तक इसकी पड़ताल की जाती है. ईटीवी भारत की पड़ताल में केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को लेकर भी हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई है.
दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से वर्ष 2015 में कई योजनाओं की शुरुआत की गई थी. जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भी है. यह योजना यहां विभागीय उदासीनता और बैंकों के जरिए प्रचार-प्रसार नहीं किये जाने के कारण अब तक बहुत सारे लोग इस योजना से अनजान है.
नहीं टंगा रहता पोस्टर बैनर
जिला मुख्यालय गोपालगंज से करीब 7 किलोमीटर दूर तीरबीरवा पंचायत के अहीर टोला गांव के अधिकाशं लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी ही नहीं है. बहुत सारे लोग ऐसे मिले, जिन्होंने कहा कि मैंने आपके माध्यम से ही इसके बारे में जाना है कि यह काफी अच्छी योजना है. इस संदर्भ में तीरबीरवा पंचायत के पूर्व प्रधान अम्बिका यादव ने कहा कि सरकार कई योजनाएं संचालित करती है. लेकिन बैककर्मियों और विभागीय कर्मचारियों की उदासीनता के कारण योजना हम तक नहीं पहुंचती है और ना ही कही पोस्टर बैनर टंगा रहता है. जिससे देखकर हम इसका लाभ ले सके.
सोशल मीडिया से मिली जानकारी
स्थानीय बलिराम प्रसाद ने कहा कि पहले से हमे इस योजना की कोई जानकारी नहीं थी. ये ईटीवी भारत के संवाददाता के माध्यम से हमे जानकारी मिली है. ये बहुत ही अच्छी योजना है. मेरा कई बैंकों में अकाउंट है. लेकिन अब तक किसी ने मुझे नहीं बताया नहीं तो मैं पहले ही इसमें अपना बीमा करवा लेता. वहीं, ग्रामीण इरफन अली गुड्डू ने बताया कि मुझे 6 महीने पहले सोशल मीडिया से जानकारी मिली और मैं बैंक में जाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए फॉर्म अप्लाई कर दिया. लेकिन इसके बारे में बैंक और ना ही विभाग इसकी जानकारी देता है. पंचायत में इस योजना बारे में बहुत सारे लोगों को जानकारी नहीं है.
'ग्रामीणों और कृषकों को सभी योजनाओं के बारे में देते हैं जानकारी'
इस मामले में अग्रणी जिला प्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से समाजिक सुरक्षा को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसमे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भी है. जिसमे 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख का बीमा किसी भी वर्ग के लोगों का हो सकता है. जिसकी उम्र 18-70 वर्ष की हो. इस योजना के बारे में आम लोगों को जानकारी नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोगों की ओर से समय-समय पर अलग-अलग गांव में जाकर चौपाल लगाकर इसकी जानकारी देते है. इसके लिए पंचायत बाई रोस्टर बनाकर जागरूक कर रहे है. जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सके. साथ ही प्रत्येक बुधवार को ग्रामीणों और कृषकों को सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देते है.
क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18 से 70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं. योजना का सालाना प्रीमियम 12 रुपये है. इसका प्रीमियम भी सीधे बैंक अकाउंट से काटा जाता है. पॉलिसी के लिए बैंक खाते को इस योजना से लिंक कराया जाता है. बीमा वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मौत होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख की रकम उसके आश्रितों को मिलती है. अगर स्थाई रूप से आंशिक विकलांग हो जाने पर उसे एक लाख की रकम मिलती है. इस योजना में प्रीमियम किसी भी वक्त जमा कराया जा सकता है. यहां यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि मई के आखिरी में अगर अकाउंट में बैलेंस नहीं है, तो पॉलिसी रद्द हो जाएगी.