ETV Bharat / state

Gopalganj News: शराब तस्कर गिरोह का सरगना हरियाणा से गिरफ्तार - Police arrested liquor mafia

गोपालगंज (Gopalganj) पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शराब रैकेट के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा (Haryana) के झज्जर से शराब माफिया को गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 6:32 PM IST

गोपालगंज: बिहार पुलिस (Bihar Police) को शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में बीते 11 जून को शराब की बड़ी खेप जब्त करने के बाद तस्करों (Smuggler) ने पुलिस के सामने कई राज उगले थे.

आरोपियों के बयान के आधार पर गोपालगंज पुलिस ने मामले में चार लोगों को नामजद बनाया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए गोपालंगज पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: नीचे सवारी, ऊपर तहखाना, खोलते ही निकली शराब ही शराब, तरकीब देख अधिकारी हैरान

आरोपी की तालाश में हरियाणा पहुंची गोपालगंज पुलिस
शराब रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए गोपालगंज एसपी (GopalGanj SP) ने एक टीम गठित की. इस टीम में कुचायकोट और गोपालपुर थानाध्यक्ष और आईओ अरूण कुमार के अलावे गोपालपुर थाने की एसआईटी को शामिल किया गया.

साथ ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. जिसके बाद एसआईटी ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर शराब रैकेट के सरगना को हरियाणा के झज्जर जिले के भापरौदा से गिरफ्तार किया.

हरियाणा से हुआ गिरफ्तार
मामले पर जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि झज्जर के भापरौदा गांव निवासी मंजीत कुमार (42) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गोपालंगज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी मंजीत को 5 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

देखें रिपोर्ट

पुलिस कर रही संपत्ति की जांच
एसपी आनंद कुमार ने जानकारी दी कि मंजीत कुमार हरियाणा के भापरौदा में शराब के तीन ठेके चलाता है. बिहार में शराबबंदी के बाद से ही वह अवैध रूप से बिहार में शराब खपा रहा था. जिसकी बदौलत उसने अकूत संपत्ति बना ली थी. पुलिस उसके सभी बैंक खातों और चल-अचल संपत्तियों की भी जांच कर रही है. साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के ठिकानों पर भी दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान 26 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

कैसे हुआ रैकेट का खुलासा
बीते 11 जून को गोपालगंज पुलिस ने कुचायकोट के नरहवा लाइन होटल के पास खड़ी ट्रक से चंडीगढ़ निर्मित 3492 लीटर शराब जब्त की थी. साथ ही इस मामले में ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार किया था.

कड़ी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने सारे राज उगले थे. चालक और खलाशी की निशानदेही पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत चार लोगों पर नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था.

गोपालगंज: बिहार पुलिस (Bihar Police) को शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में बीते 11 जून को शराब की बड़ी खेप जब्त करने के बाद तस्करों (Smuggler) ने पुलिस के सामने कई राज उगले थे.

आरोपियों के बयान के आधार पर गोपालगंज पुलिस ने मामले में चार लोगों को नामजद बनाया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए गोपालंगज पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: नीचे सवारी, ऊपर तहखाना, खोलते ही निकली शराब ही शराब, तरकीब देख अधिकारी हैरान

आरोपी की तालाश में हरियाणा पहुंची गोपालगंज पुलिस
शराब रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए गोपालगंज एसपी (GopalGanj SP) ने एक टीम गठित की. इस टीम में कुचायकोट और गोपालपुर थानाध्यक्ष और आईओ अरूण कुमार के अलावे गोपालपुर थाने की एसआईटी को शामिल किया गया.

साथ ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. जिसके बाद एसआईटी ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर शराब रैकेट के सरगना को हरियाणा के झज्जर जिले के भापरौदा से गिरफ्तार किया.

हरियाणा से हुआ गिरफ्तार
मामले पर जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि झज्जर के भापरौदा गांव निवासी मंजीत कुमार (42) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गोपालंगज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी मंजीत को 5 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

देखें रिपोर्ट

पुलिस कर रही संपत्ति की जांच
एसपी आनंद कुमार ने जानकारी दी कि मंजीत कुमार हरियाणा के भापरौदा में शराब के तीन ठेके चलाता है. बिहार में शराबबंदी के बाद से ही वह अवैध रूप से बिहार में शराब खपा रहा था. जिसकी बदौलत उसने अकूत संपत्ति बना ली थी. पुलिस उसके सभी बैंक खातों और चल-अचल संपत्तियों की भी जांच कर रही है. साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के ठिकानों पर भी दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान 26 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

कैसे हुआ रैकेट का खुलासा
बीते 11 जून को गोपालगंज पुलिस ने कुचायकोट के नरहवा लाइन होटल के पास खड़ी ट्रक से चंडीगढ़ निर्मित 3492 लीटर शराब जब्त की थी. साथ ही इस मामले में ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार किया था.

कड़ी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने सारे राज उगले थे. चालक और खलाशी की निशानदेही पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत चार लोगों पर नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.