ETV Bharat / state

गोपालगंज: कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश, हथियार और चोरी की बाइक भी बरामद - गोपालगज में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

लूट समेत विभिन्न काण्डों में संलिप्त कुख्यात बदमाश बीरेश महतो गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके घर में छापेमारी भी की. उनके आवास से हथियार और गोली के साथ चोरी की 2 बाइक भी बरामद हुई है.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : May 30, 2021, 9:24 PM IST

गोपालगंज: उचकांगांव थाना क्षेत्र के जमसड गांव में पुलिस ने छापेमारी कर लूट समेत कई गंभीर कांडों के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसके घर से पुलिस ने हथियार गोली और बाइक भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- खगड़िया में हथियार के साथ कुख्यात अपराधी समेत तीन गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
दरअसल पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि विभिन्न थानाक्षेत्रों में डकैती, लूूट समेत गंभीर कांडों के वांक्षित अपराधी प्रभु यादव के पुत्र बीरेश यादव अपने घर आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया. इसके बाद वांक्षित अपराधी बीरेश यादव को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस का छापामारी टीम द्वारा जमसड़ पहुंचकर बीरेश यादव के घर का धेरा बंदी कर बीरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया.

gopalganj
बरामद हथियार

विभिन्न काडों में था संलिप्त
वहीं, इस दौरान पुलिस ने एक देसी सेमी ओटोमेटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 2 चोरी की बाइक, 3 मोबाइल और 1 चोरी का टाटा मैजिक पिकअप गाड़ी बरामद किया है. गिरफ्तार बीरेश यादव ने अपने बयान में अली चक पेट्रोल पंप डकैती कांड, मुरार बतराहा के पास उमा शंकर प्रसाद लूट समेत हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.

गोपालगंज: उचकांगांव थाना क्षेत्र के जमसड गांव में पुलिस ने छापेमारी कर लूट समेत कई गंभीर कांडों के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसके घर से पुलिस ने हथियार गोली और बाइक भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- खगड़िया में हथियार के साथ कुख्यात अपराधी समेत तीन गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
दरअसल पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि विभिन्न थानाक्षेत्रों में डकैती, लूूट समेत गंभीर कांडों के वांक्षित अपराधी प्रभु यादव के पुत्र बीरेश यादव अपने घर आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया. इसके बाद वांक्षित अपराधी बीरेश यादव को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस का छापामारी टीम द्वारा जमसड़ पहुंचकर बीरेश यादव के घर का धेरा बंदी कर बीरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया.

gopalganj
बरामद हथियार

विभिन्न काडों में था संलिप्त
वहीं, इस दौरान पुलिस ने एक देसी सेमी ओटोमेटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 2 चोरी की बाइक, 3 मोबाइल और 1 चोरी का टाटा मैजिक पिकअप गाड़ी बरामद किया है. गिरफ्तार बीरेश यादव ने अपने बयान में अली चक पेट्रोल पंप डकैती कांड, मुरार बतराहा के पास उमा शंकर प्रसाद लूट समेत हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.