गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में नाबालिग प्रेमिका ने शादी रचा ली है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती अपने अपहरण की बात को झूठा बताया. वायरल वीडियो में युवती अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ भाग कर शादी रचाने की बात कह रही है. उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ घर से भागी है और शादी कर खुश हूं. पूरा मामला गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र का है. पिता ने थाने में नाबालिग युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: प्रेमी और प्रेमिका की थाना परिसर में कराई गई शादी
"मैं अपने प्रेमी से प्यार करती हूं. जब घर के लोग जान गए तो रोजाना मेरे साथ मारपीट करने लगे. मेरा भाई खाना में जहर देकर मारने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद मैं घर से भाग कर अपने प्रेमी से शादी कर ली हूं. मैं अपने मर्जी से प्रेमी के साथ शादी की हूं. मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है. मैं जहां हूं खुश हूं कोई दिक्कत नहीं है." - प्रेमिका
गोपालगंज में नाबालिग ने की शादी: दरअसल शादी का यह वीडियो 6 जुलाई का है. जहां 16 वर्षीय नाबालिग अपने मर्जी से प्रेमी के साथ घर से भागकर शादी कर ली है. नाबालिग के पिता ने पिछले 21 जुलाई को स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर प्रेमी को नामजद आरोपी बनाते हुए अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 6 जुलाई को शौच करने गई थी. इसी बीच आरोपी प्रेमी ने उसे जबरन ले जाने लगा.
जांच में जुटी पुलिस: पिता ने बताया कि जब मेरी बेटी ने शोर मचाई तो मेरी पत्नी ने दूर से देखा की बेटी का मुंह दाब दिया और ले जाने लगा. इसी बीच मैं और मेरी पत्नी दौड़ कर पहुंचे लेकिन उसने एक अज्ञात बाइक द्वारा उसे लेकर भाग गये. वहीं पिता द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई. इसी बीच नाबालिग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.