गोपालगंज: सांप को देखते ही अच्छे अच्छों की हालत डर से खराब हो जाती है. अगर किसी को सांप काट ले लेकिन उक्त शख्स सही सलामत हो और सांप की मौत हो जाए तो जाहिर सी बात है कि मन में कई सवाल उठते हैं. गोपालगंज के कुचायकोट प्रखण्ड के खजूरी टोला गांव (Khajuri Tola Village Gopalganj ) के चार साल के अनुज कुमार ने भी लोगों के मन में कई सवाल पैदा कर दिए हैं. दरअसल बच्चा जब घर के बाहर खेल रहा था तो इसे इंडियन कोबरा ने काट लिया था लेकिन अनुज को कुछ नहीं हुआ वह पूरी तरह से स्वस्थ है. लेकिन बच्चे को काटने के 30 सेकेंड बाद ही सांप की मौत (Snake Died after biting Child In gopalganj ) हो गई थी.
पढ़ें- ये क्या..! 4 साल के बच्चे को डंसते ही मर गया कोबरा, बच्चा है सुरक्षित
'बीमार था सांप... नहीं उगल सका जहर': इस घटना के बाद से ही सभी हैरान हैं. मन में बस एक ही सवाल आता है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने स्नेक सेवर से बात की. गोपालगंज के स्नेक सेवर जमशेर ने बताया कि बच्चे को सांप ने काटा जरूर था लेकिन उसने अपना जहर उसमें नहीं छोड़ा था. जिससे बच्चे को कुछ नहीं हुआ. सांप इसलिए मर गया होगा क्योंकि सांप पहले से ही बीमार था और कमजोर था. किसी अन्य जानवरों द्वारा उसे जख्मी किया गया होगा जिससे उसकी स्थिति काफि नाजुक थी.
"सांप बीमार होने के कारण अपना जहर छोड़ने में असमर्थ था क्योंकि इस तरह के जानवरों का जहर उसके सिर में होता है. उसे जहर रिलिज करने में परेशानी हुई होगी. सांप ने बच्चे को काटा लेकिन जहर नहीं उगल सका. सांप की स्थिति खराब रही होगी इसलिए वह जहर नहीं उगल सका. गेहूअन प्रजाति के सांप के काटने पर कई लक्षण देखने को मिलते है जिसमें पेट दर्द, उल्टी, नींद आना,गला सुखना और स्वेलिंग प्रमुख लक्षण हैं."- जमशेर, स्नेक सेवर
मासूम ने बतायी पूरी घटना: वहीं 4 साल के मासूम अनुज से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो उसने बड़े ही मासूमियत से तोतली जुबान से कहा कि मुझे सांप ने काट लिया था. इस दौरान अनुज ने घर का वह स्थान भी दिखाया जहां वह खेल रहा था. खेलने के दौरान मासूम को पैर की अंगुली में सांप ने डंस लिया था.
"मेरा नाम अनुज कुमार है. सांप ने काट लिया था. घर के बाहर खेल रहे थे तब काटा."- अनुज कुमार
परिजनों व ग्रामीणों में खुशी: वहीं अनुज के घरवालों के लिए और ग्रामीणों के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. अनुज की नानी बताती हैं कि जब बच्चे ने बताया कि सांप ने काट लिया तो हमारे होश उड़ गए. हमने इधर उधर फोन लगाना शुरू कर दिया ताकि बच्चे को अस्पताल लेकर जाए. भगवान की कृपा से अनुज बच गया. वहीं ग्रामीण इसे दैवीय शक्ति मान रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे को जहरीली सांप ने काटा लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ. यह चमत्कार है.
"अनुज आया और कहने लगा नानी सांप ने काट लिया. हम देखे कि पैर से खून निकल रहा है. जल्दी से पोछे. तब तक उसकी मां आ गई. हमने फोन करके लोगों से मदद मांगनी शुरू की और बच्चे को लेकर अस्पताल चले गए."- अनुज की नानी
"बच्चा स्वस्थ है. देखिए कैसे खेल रहा है खा रहा है. इसे कोई परेशानी नहीं है. हमें आश्चर्च भी है और खुशी भी. दैवीय शक्ति का चमत्कार है."- ग्रामीण
एक्सपर्ट ने कही थी ये बात: इस घटना के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि सांप के काटने से कई बार इंसानो की मौत नहीं होती है बल्कि लोग उसकी दहशत से ही प्राण त्याग देते हैं. ऐसे में चार साल के मासूम का इतनी जल्दी सामान्य हो जाना भी बहादुरी की बात है. वहीं एक्सपर्ट मां के दूध को अनुज के लिए अमृत बता रहे हैं. जंतु विज्ञानी एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सुनीता कुमारी शर्मा ने बताया कि "बच्चे के अंदर इम्यूनिटी पावर काफी मजबूत होती है. मां के दूध में T लिंफोसाइट कोशिका होती है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है. इसकी वजह से बच्चे की जान बच गई और सांप मर गया. मां का दूध बच्चों के लिए जरूरी (Mother milk is essential for child) है"
पूरी घटना: बताया जा रहा है कि बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी रोहित कुशवाहा का 4 वर्षीय बेटा अनुज कुमार पिछले 2 माह से अपने नाना मुनिंद्र प्रसाद के घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी पूर्व टोला गांव में अपने मां के साथ रह रहा है. अनुज कुमार ननिहाल में दरवाजे पर खेल रहा था. अचानक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. लेकिन हैरानी तब हुई जब बच्चे को डंसते ही सांप वहीं पर मर गया.
पढ़ें- मां के दूध का कमाल: बच्चे को काटते ही सांप की मौत, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान