ETV Bharat / state

ठेकेदार हत्याकांड में आरोपी इंजीनियरों के घर कुर्की जब्ती, सामान उठाकर ले जा रही पुलिस

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 3:18 PM IST

ठेकेदार हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों के घर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई चल रही है. प्रशासन की टीम सरकारी आवास के आलावे पैतृक निवास पर भी कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही है.

गोपालगंज में अभियंता के आवास पर चल रही कुर्की की कार्रवाई

गोपालगंज: चर्चित ठेकेदार रमाशंकर सिंह हत्याकांड में कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू हो गयी है. कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन की टीम सदर सीओ विजय कुमार के नेतृत्व में कुर्की जब्ती करने आरोपियों के आवास पर पहुंची. मंगलवार को गंडक कालोनी में स्थित सभी तीन आरोपी अभियंताओं के सरकारी बंगले पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई.

seiz propert of engineers
आरोपियों के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची प्रशासन की टीम

ठेकेदार हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी कार्यपालक, अधीक्षण और मुख्य अभियंता के घर का ताला तोड़ा गया. घर के अंदर रखे सामान को कब्जा में लिया गया. घर के अंदर रखी फ्रिज, टीवी, कूलर, एसी के आलावे बिछावन गद्दा समेत के सभी सामान को जब्त किया गया. फिलहाल कुर्की की कार्रवाई जारी है.

ठेकेदार हत्याकांड के आरोपियों के घर कुर्की जब्ती

कोर्ट के अगले आदेश पर होगी कार्रवाई
इस संदर्भ में सदर सीओ विजय कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. इसमें जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण के चीफ, अधीक्षण और कार्यपालक अभियंता के सरकारी आवास से सामान जब्त किया जा रहा है. इसके अलावे सभी आरोपियों के पैतृक आवास पर भी कुर्की की कार्रवाई चल रही है. इस मामले में कोर्ट के अगले आदेश पर कार्रवाई की जायेगी.

gopalganj engineer residence
अधीक्षण अभियंता का आवास

मृतक के भाई ने ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप
ईटीवी भारत से बातचीत में मृत ठेकेदार रमाशंकर सिंह के बड़े भाई शिवशंकर सिंह ने कहा था कि उनके भाई से 15 लाख घूस की डिमांड की गई थी. घूस नहीं देने पर इंजीनियर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की बात कह कर ब्लैकमेल किया जा रहा था. उनके भाई को ज्वलनशील पदार्थ से जला दिया गया.

gopalganj co vijay kumar
सदर सीओ विजय कुमार

ये है पूरा मामला
दरअसल, गंडक विभाग के सरकारी आवास बनाने के लिए वर्ष 2018 में टेंडर निकाला गया था. इसमें बाद में 85 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. इसी 85 लाख रुपये में से 60 लाख रुपये बकाया था, जिसकी मांग ठेकेदार करता आ रहा था. लेकिन इंजीनियर हमेशा उसे टाल देता था. इस बीच गुरुवार को मुख्य इंजीनियर ने फोन कर डाक्यूमेंट्स के साथ ठेकेदार को अपने आवास पर बुलाया. जहां ठेकेदार को जिंदा जला दिया गया.

गोपालगंज: चर्चित ठेकेदार रमाशंकर सिंह हत्याकांड में कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू हो गयी है. कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन की टीम सदर सीओ विजय कुमार के नेतृत्व में कुर्की जब्ती करने आरोपियों के आवास पर पहुंची. मंगलवार को गंडक कालोनी में स्थित सभी तीन आरोपी अभियंताओं के सरकारी बंगले पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई.

seiz propert of engineers
आरोपियों के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची प्रशासन की टीम

ठेकेदार हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी कार्यपालक, अधीक्षण और मुख्य अभियंता के घर का ताला तोड़ा गया. घर के अंदर रखे सामान को कब्जा में लिया गया. घर के अंदर रखी फ्रिज, टीवी, कूलर, एसी के आलावे बिछावन गद्दा समेत के सभी सामान को जब्त किया गया. फिलहाल कुर्की की कार्रवाई जारी है.

ठेकेदार हत्याकांड के आरोपियों के घर कुर्की जब्ती

कोर्ट के अगले आदेश पर होगी कार्रवाई
इस संदर्भ में सदर सीओ विजय कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. इसमें जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण के चीफ, अधीक्षण और कार्यपालक अभियंता के सरकारी आवास से सामान जब्त किया जा रहा है. इसके अलावे सभी आरोपियों के पैतृक आवास पर भी कुर्की की कार्रवाई चल रही है. इस मामले में कोर्ट के अगले आदेश पर कार्रवाई की जायेगी.

gopalganj engineer residence
अधीक्षण अभियंता का आवास

मृतक के भाई ने ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप
ईटीवी भारत से बातचीत में मृत ठेकेदार रमाशंकर सिंह के बड़े भाई शिवशंकर सिंह ने कहा था कि उनके भाई से 15 लाख घूस की डिमांड की गई थी. घूस नहीं देने पर इंजीनियर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की बात कह कर ब्लैकमेल किया जा रहा था. उनके भाई को ज्वलनशील पदार्थ से जला दिया गया.

gopalganj co vijay kumar
सदर सीओ विजय कुमार

ये है पूरा मामला
दरअसल, गंडक विभाग के सरकारी आवास बनाने के लिए वर्ष 2018 में टेंडर निकाला गया था. इसमें बाद में 85 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. इसी 85 लाख रुपये में से 60 लाख रुपये बकाया था, जिसकी मांग ठेकेदार करता आ रहा था. लेकिन इंजीनियर हमेशा उसे टाल देता था. इस बीच गुरुवार को मुख्य इंजीनियर ने फोन कर डाक्यूमेंट्स के साथ ठेकेदार को अपने आवास पर बुलाया. जहां ठेकेदार को जिंदा जला दिया गया.

Intro:चर्चित ठेकेदार रामशंकर सिंह हत्या कांड के बाद जिला प्रशासन द्वारा आज कोर्ट के आदेशानुसार गंडक कालोनी में तीन अभियंता ओ के सरकारी बंगले पर कुर्की शुरू की गई। कुर्की की प्रक्रिया सदर सीओ विजय कुमार के नेतृत्व में कई गई। जिसमें फरार तीनो अभियंता कार्यपालक अधिक्षण व मुख्य अभियंता के घर का ताला तोड़ कर घर मे रखे समान। फ्रिज, टीवी, कूलर एसी के आलावे घर के बिछावन गद्दा समेत के समान जप्त किया गया। फिलहाल कुर्की की कार्यवाई जारी है संदर्भ में सदर सीओ विजय कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण के चीफ, अधीक्षण व कार्यपालक अभियंता के सरकारी व पैतृक गांव में कुर्की की जा रही है।



Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.