गोपालगंज: चर्चित ठेकेदार रमाशंकर सिंह हत्याकांड में कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू हो गयी है. कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन की टीम सदर सीओ विजय कुमार के नेतृत्व में कुर्की जब्ती करने आरोपियों के आवास पर पहुंची. मंगलवार को गंडक कालोनी में स्थित सभी तीन आरोपी अभियंताओं के सरकारी बंगले पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई.
![seiz propert of engineers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4324780_seizgopalgaj2.jpg)
ठेकेदार हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी कार्यपालक, अधीक्षण और मुख्य अभियंता के घर का ताला तोड़ा गया. घर के अंदर रखे सामान को कब्जा में लिया गया. घर के अंदर रखी फ्रिज, टीवी, कूलर, एसी के आलावे बिछावन गद्दा समेत के सभी सामान को जब्त किया गया. फिलहाल कुर्की की कार्रवाई जारी है.
कोर्ट के अगले आदेश पर होगी कार्रवाई
इस संदर्भ में सदर सीओ विजय कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. इसमें जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण के चीफ, अधीक्षण और कार्यपालक अभियंता के सरकारी आवास से सामान जब्त किया जा रहा है. इसके अलावे सभी आरोपियों के पैतृक आवास पर भी कुर्की की कार्रवाई चल रही है. इस मामले में कोर्ट के अगले आदेश पर कार्रवाई की जायेगी.
![gopalganj engineer residence](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4324780_seizgopalgaj1.jpg)
मृतक के भाई ने ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप
ईटीवी भारत से बातचीत में मृत ठेकेदार रमाशंकर सिंह के बड़े भाई शिवशंकर सिंह ने कहा था कि उनके भाई से 15 लाख घूस की डिमांड की गई थी. घूस नहीं देने पर इंजीनियर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की बात कह कर ब्लैकमेल किया जा रहा था. उनके भाई को ज्वलनशील पदार्थ से जला दिया गया.
![gopalganj co vijay kumar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4324780_seizgopalganjco.jpg)
ये है पूरा मामला
दरअसल, गंडक विभाग के सरकारी आवास बनाने के लिए वर्ष 2018 में टेंडर निकाला गया था. इसमें बाद में 85 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. इसी 85 लाख रुपये में से 60 लाख रुपये बकाया था, जिसकी मांग ठेकेदार करता आ रहा था. लेकिन इंजीनियर हमेशा उसे टाल देता था. इस बीच गुरुवार को मुख्य इंजीनियर ने फोन कर डाक्यूमेंट्स के साथ ठेकेदार को अपने आवास पर बुलाया. जहां ठेकेदार को जिंदा जला दिया गया.
-
मृतक ठेकेदार के भाई ने कहा- घूस की मांग कर रहा था चीफ इंजीनियर
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#CrimeNews #GopalGanj #BiharPolice #BiharNews #EtvBharatExclusive #ETVbharat https://t.co/UXRhYV07qF
">मृतक ठेकेदार के भाई ने कहा- घूस की मांग कर रहा था चीफ इंजीनियर
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) September 1, 2019
#CrimeNews #GopalGanj #BiharPolice #BiharNews #EtvBharatExclusive #ETVbharat https://t.co/UXRhYV07qFमृतक ठेकेदार के भाई ने कहा- घूस की मांग कर रहा था चीफ इंजीनियर
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) September 1, 2019
#CrimeNews #GopalGanj #BiharPolice #BiharNews #EtvBharatExclusive #ETVbharat https://t.co/UXRhYV07qF