ETV Bharat / state

लालू यादव को बेल मिलते ही फुलवारिया के ग्रामीणों ने कहा, 'ये सामाजिक न्याय की जीत है' - लालू यादव का पैतृक गांव

झारखंड हाईकोर्ट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेल मिलते ही फुलवरिया स्थित उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने लालू यादव के जमानत मंजूर होने पर कहा कि ये सामाजिक न्याय की जीत है.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 12:56 PM IST

गोपालगंज: झारखंड हाईकोर्ट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेल मिलते ही फुलवरिया स्थित उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने मन्दिर में पूजा अर्चना कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई. वहीं, राजद सुप्रीमो के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. ग्रामीणों ने लालू यादव के जमानत पर रिहा होने पर कहा कि वे अब जल्द स्वस्थ होकर अपने पैतृक गांव आएंगे.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: लालू यादव को जमानत मिलने पर महागठबंधन के नेताओं ने मनाई खुशियां, खेली होली

पैतृक गांव में दिखा जश्न का माहौल
दरअसल, लंबे समय के बाद चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव झारखण्ड हाईकोर्ट से दुमका ट्रेजरी केस में बेल मिल गई है. लालू की जमानत याचिका मंजूर होते ही फुलवरिया सहित जिले के विभिन्न गांवों में जश्न सा माहौल दिखा. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.

लालू के पैतृक गांव फुलवरिया स्थित मंदिर में ग्रामीणों ने पूजा कर एक-दूसरे को प्रसाद वितरित किया गया. इस मौके पर लालू के भतीजे नीतीश कुमार यादव समेत गांव के लोगों ने कहा कि यह सामाजिक न्याय की जीत है, अब लालू यादव की चिकित्सीय व्यवस्था अच्छे ढंग से की जा सकेगी. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इस घड़ी का लंबे समय से इतंजार था.

गोपालगंज: झारखंड हाईकोर्ट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेल मिलते ही फुलवरिया स्थित उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने मन्दिर में पूजा अर्चना कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई. वहीं, राजद सुप्रीमो के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. ग्रामीणों ने लालू यादव के जमानत पर रिहा होने पर कहा कि वे अब जल्द स्वस्थ होकर अपने पैतृक गांव आएंगे.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: लालू यादव को जमानत मिलने पर महागठबंधन के नेताओं ने मनाई खुशियां, खेली होली

पैतृक गांव में दिखा जश्न का माहौल
दरअसल, लंबे समय के बाद चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव झारखण्ड हाईकोर्ट से दुमका ट्रेजरी केस में बेल मिल गई है. लालू की जमानत याचिका मंजूर होते ही फुलवरिया सहित जिले के विभिन्न गांवों में जश्न सा माहौल दिखा. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.

लालू के पैतृक गांव फुलवरिया स्थित मंदिर में ग्रामीणों ने पूजा कर एक-दूसरे को प्रसाद वितरित किया गया. इस मौके पर लालू के भतीजे नीतीश कुमार यादव समेत गांव के लोगों ने कहा कि यह सामाजिक न्याय की जीत है, अब लालू यादव की चिकित्सीय व्यवस्था अच्छे ढंग से की जा सकेगी. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इस घड़ी का लंबे समय से इतंजार था.

यह भी पढ़ें: RJD को सुनिश्चित करना चाहिए कि पार्टी प्रमुख की रिहाई कानून-व्यवस्था की समस्या न बने: सुशील कुमार मोदी

यह भी पढ़ें: छठ और रमजान के वक्त लालू को मिली जमानत, पावन समय में बिहार आएंगे लालू - एज्या यादव

यह भी पढ़ें: RJD के जश्न पर बीजेपी का तंज- आजादी की लड़ाई में जेल नहीं गए थे लालू

यह भी पढ़ें: लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत, जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.