गोपालगंज: जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों एवं बड़ी संख्या में अप्रवासियों के आवाजाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने हथुआ प्रखंड मुख्यालय में कई क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इनमें करीब 92 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं अचानक कई पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है. जिसके बाद संक्रमित लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगलते हुए परिजनों संग कई लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. हथुआ अनुमण्डल में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन काफी सख्त है. इसको लेकर हथुआ प्रखंड मुख्यालय में चार क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां करीब 400 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है.
क्वॉरेंटाइन सेंटरों में है पूरी व्यवस्था
वही हथुआ अंचल अधिकारी बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में हथुआ के तीन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लगभग 92 लोगों को रखा गया है. इनके रहने खाने आदि की व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए दूध आदि का भी बंदोबस्त किया गया है.