ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: ट्रक में लदे तरबूज के नीचे रखी 10 लाख की विदेशी शराब जब्त, ऐसे छुपाकर हो रही थी तस्करी

बिहार में कहने के लिए तो शराबबंदी है, लेकिन शराब की तस्करी यहां कभी बंद नहीं हुई, आए दिन कई जिलों से शराब की बड़ी खेप बरामद हो ही रही है. एक बार फिर गोपालगंज में पंजाब से लाई जा रही शराब बरामद की गई है.

10 लाख की विदेशी शराब जब्त
10 लाख की विदेशी शराब जब्त
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 12:12 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक ट्रक में लदे तरबूज के नीचे छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. ये शराब बिहार में खपाने के लिए लाई गई थी, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल तस्करों के खिलाफ पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

वाहन जांच के दौरान जब्त हुई शराबः दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. यही वजह है कि शराब कारोबारी तस्करी के नए-नए तरीके इजात कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामले की बात करें तो कुचायकोट थाना पुलिस ने NH 27 स्थित बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक पंजाब नंबर की ट्रक से करीब 1500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख आंकी जा रही है.

तरबूज के नीचे छुपाकर रखी गई थी शराबः गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों लोग पंजाब के रहने वाले हैं. जिस ट्रक से पुलिस ने शराब बरामद किया है उसमें तरबूज लादकर उसके नीचे शराब की तस्करी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि शराब तो पंजाब से लाई गई था लेकिन शराब को कहां लेकर जाना था, इस सारी बातों की जानकारी प्राप्त करने में पुलिस जुटी हुई है.

"पंजाब से शराब लेकर दो लोग आ रहे थे, जिन्हें गोपालगंज में पकड़ लिया गया. ट्रक में तरबूज लादकर उसके नीचे शराब छुपाई गई थी. जब तलाशी ली गई तो एक के बाद एक शराब की कई पेटियां निकली. बाजार में इनकी कीमत दस लाख रुपये के करीब होगी. आरोपी को जेल भेज दिया गया है"- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक ट्रक में लदे तरबूज के नीचे छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. ये शराब बिहार में खपाने के लिए लाई गई थी, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल तस्करों के खिलाफ पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

वाहन जांच के दौरान जब्त हुई शराबः दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. यही वजह है कि शराब कारोबारी तस्करी के नए-नए तरीके इजात कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामले की बात करें तो कुचायकोट थाना पुलिस ने NH 27 स्थित बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक पंजाब नंबर की ट्रक से करीब 1500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख आंकी जा रही है.

तरबूज के नीचे छुपाकर रखी गई थी शराबः गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों लोग पंजाब के रहने वाले हैं. जिस ट्रक से पुलिस ने शराब बरामद किया है उसमें तरबूज लादकर उसके नीचे शराब की तस्करी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि शराब तो पंजाब से लाई गई था लेकिन शराब को कहां लेकर जाना था, इस सारी बातों की जानकारी प्राप्त करने में पुलिस जुटी हुई है.

"पंजाब से शराब लेकर दो लोग आ रहे थे, जिन्हें गोपालगंज में पकड़ लिया गया. ट्रक में तरबूज लादकर उसके नीचे शराब छुपाई गई थी. जब तलाशी ली गई तो एक के बाद एक शराब की कई पेटियां निकली. बाजार में इनकी कीमत दस लाख रुपये के करीब होगी. आरोपी को जेल भेज दिया गया है"- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.