गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में आग लगने का मामला सामने आया है. दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ स्थिति ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग सेंटर में आचनक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाके में धुएं का गुबार छा गया. आग लगने की सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
30 ट्रांसफर्मर जलकर राख :आग लगने से 30 ट्रांसफॉर्मर जलकर राख हो गए. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो. आग लगने से ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग सेंटर के आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. आग लगने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही. आग की लपटें आसमान में दूर तक दिखाई दे रही थी. साथ ही इलाके की बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है.
2 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग : आग लगने से इलाके की बिजली व्यवस्था कुछ देर के लिए प्रभावित हुई है. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास शुरू कर दिया है. ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग सेंटर के अंदर रखा सामान भी जलकर राख हो गया. आग लगने से लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा. फिलहाल इस नुकसान के बारे में बिजली विभाग के अधिकारी कुछ स्पष्ट तौर पर कुछ भी नही बात रहें. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास शुरू कर दिया है.
"आग लगने से रिपेयरिंग के लिए रखे गए 30 से 35 ट्रांसफॉर्मर जलकर राख हो गए. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो. आग लगने की घटना की जांच की जाएगी."- अजय कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, बिजली विभाग
ये भी पढ़ें : Fire In Gopalganj: SBI की मुख्य शाखा में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू