ETV Bharat / state

गोपालगंज : जमीन विवाद में चाकूबाजी, दो लोग हुए जख्मी

गोपालगंज में जमीन विवाद (Land Dispute In Gopalganj) हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में दो लोग घायल हो गये. एक को गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर किया गया है. पढ़िये पूरी खबर.

जमीन विवाद में चाकूबाजी
जमीन विवाद में चाकूबाजी
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 8:34 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट (Fight Between Two Parties In Land Dispute) हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. घटना थावे थाना क्षेत्र के अमेठी गांव की है.

ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में ऑटोमोबाइल शो रूम मैनेजर की पिटाई, बदमाशों ने जमकर की तोड़ फोड़

घटना के सन्दर्भ में जख्मी अमेठी खुर्द गांव निवासी शमशाद अली ने बताया कि उसकी जमीन पर कुछ लोग अपना दावा कर कब्जा करना चाह रहे थे. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उनपर और शहजाद अली पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे दोनों लहूलुहान हो गए. दोनों घायल आपस में भाई बताए जा रहे हैं.

स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के शमशाद की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है और चाकूबाजी भी हुई है. जिसमें एक पक्ष के दो लोगों को चाकू मारी गई है. जिसमें से एक कि स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. वहीं दूसरे का इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी फरार है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में अगवा छात्र का मिला शव, बोले पिता- 'जमीन विवाद में पड़ोसी ने ले ली बेटे की जान'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट (Fight Between Two Parties In Land Dispute) हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. घटना थावे थाना क्षेत्र के अमेठी गांव की है.

ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में ऑटोमोबाइल शो रूम मैनेजर की पिटाई, बदमाशों ने जमकर की तोड़ फोड़

घटना के सन्दर्भ में जख्मी अमेठी खुर्द गांव निवासी शमशाद अली ने बताया कि उसकी जमीन पर कुछ लोग अपना दावा कर कब्जा करना चाह रहे थे. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उनपर और शहजाद अली पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे दोनों लहूलुहान हो गए. दोनों घायल आपस में भाई बताए जा रहे हैं.

स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के शमशाद की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है और चाकूबाजी भी हुई है. जिसमें एक पक्ष के दो लोगों को चाकू मारी गई है. जिसमें से एक कि स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. वहीं दूसरे का इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी फरार है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में अगवा छात्र का मिला शव, बोले पिता- 'जमीन विवाद में पड़ोसी ने ले ली बेटे की जान'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.