गोपालगंजः जिले में अचानक आए मौसम बदलाव से बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना के समय पिता-पुत्र ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे. घटना थावे थाना क्षेत्र के चौराव मुकेरी टोला के पास की है.
पिता-पुत्र की मौत
मृतक मोतिहारी जिले के संग्रामपुर का रहने वाला था, जो अपने चार पुत्रों के साथ ही भट्टे पर काम करता था. घटना के समय मृतक भट्टे के पास ही खाना बना रहा था. इसी बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक का नाम शंकर महतो और उसके पुत्र का नाम राजन कुमार था. मुतक के चार बेटे और तीन बेटियां थी. वह चारों पुत्रों के साथ खुर्शीद आलम नाम के चिमनी मालिक के यहां काम करता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.