गोपालगंजः सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ड्यूटी छोड़ गायब हो गए. जिससे अन्य मरीजों की परेशानी बढ़ने लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराया.
यह भी पढ़ें- 'कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़े छुपा रही है सरकार, जज की निगरानी में हो श्मशान की जांच'
सांस लेने में हो रही थी परेशानी
दरअसल, गोपालगंज सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इस दौरान उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी विजयपुर गांव निवासी 65 वर्षीय मोतीचंद्र प्रसाद चौरासिया को सांस लेने में दिक्कत थी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन इलाज के दौरान ही मरीज की मौत हो गई.
![सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gpj-01-hungama-bh10067_27042021101235_2704f_1619498555_593.jpg)
लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने, इंजेक्शन देने के बाद मरीज की मौत होने का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.