गोपालगंज: जिले के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग के टीम ने नियमित वाहन सर्च के दौरान शराब लदे ट्रक को पकड़ा है. उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक से 705 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. वहीं, ट्रक चालक को अपने हिरासत में लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
नियमित वाहन जांच के क्रम में उत्पाद विभाग ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर शक के आधार पर एक ट्रक को रोककर पूछाताछ की. इसपर चालक ने ट्रक में चावल लदे होने की बात झिझकते हुए बताई. इस बाबत, जब ट्रक की चेकिंग की गई तो उसमें अंग्रेज शराब बरामद की गई.
ट्रक चवाल को नहीं पता है डिलवरी एड्रेस
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक रंजन ने बताया कि ट्रक चालक चकमा देकर भागने की कोशिश में था. लेकिन उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ के क्रम में ट्रक चालक ने बताया कि यह शराब पंजाब से लाई जा रही है. लेकिन कहां लेकर जाना है, यह उसे नहीं मालूम. फिलहाल, ट्रक को जप्त कर पकड़े गए ड्राइवर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.