ETV Bharat / state

Murder In Gopalganj: प्रेम-प्रसंग में इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या, टुकड़ों में मिली थी लाश - Gopalganj Crime News

गोपालगंज में बीते शनिवार को इंजीनियरिंग के एक छात्र का क्षत-विक्षत शव मिला था. इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एसडीपीओ नरेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक छात्र का फोन डिटेल खंगाला गया था. प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या (Engineering Student Murder In Gopalganj) की गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या
गोपालगंज में इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 6:57 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में इंजीनियरिंग छात्र की हत्या (Murder In Gopalganj) हुई है. वह पिछले 10 दिनों से घर से लापता (Missing Youth Dead Body Found In Gopalganj) था. बीते शनिवार को उचकागांव थाना की पुलिस ने बलाहाता गांव के चंवर के झाड़ी में छात्र का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था. शव मिलने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दी थी. जांच में जुटी पुलिस ने जब मृतक के मोबाइल को खंगाला तो पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया. उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. कॉल रिकार्ड के आधार पर प्रेमिका और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: नवादा में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांजा मांगने को लेकर हुआ था विवाद

प्रेमिका और उसकी मां गिरफ्तार: एसडीपीओ नरेश कुमार ने छात्र की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की पुष्टि की है. हालांकि, इसके अलावा अन्य जानकारी देने से इंकार कर दिया. सूत्रों के माने तो पुलिस आरोपी प्रेमिका और उसकी मां को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है. पुलिस ने हत्या के समय उनके मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल खंगालने के बाद गिरफ्तार किया है.

30 अक्टूबर की रात से छात्र गायब: जानकारी के मुताबिक उचकागांव थाना क्षेत्र के बलाहाता वृति टोला गांव निवासी रवि आलम अंसारी के बेटा सेराज अंसारी भोपाल में रहकर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. 6 माह में उसकी पढाई पूरी होने वाली थी. सेराज बकरीद में घर आया था और 5 नवम्बर को वापस भोपाल जाने के लिए टिकट भी कटा रखा था. मृतक के पिता रवि आलम अंसारी ने बताया कि 30 तारीख की रात वह बथान में सोने चाला गया. लेकिन सुबह जब वह दिखाई नहीं दिया तो खोजबीन की गई.

टुकड़ों में मिली छात्र की लाश: काफी खोजबीन के बाद भी छात्र का कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद 1 तारीख की रात मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू की. इसी बीच ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने बलाहाता गांव के चंवर के झाड़ी में छात्र का क्षत विक्षत शव बरामद किया. उसके परिजनों ने कपड़े के आधार पर शव की पहचान की. शव मिलते ही पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी.

प्रेम प्रसंग में हुई छात्र की हत्या: मृतक एक लड़की से प्रेम करता था. लेकिन लड़की की शादी सेट हो जाने के कारण वह उससे रिश्ता खत्म करना चाहती थी. लेकिन मृतक रिश्ता कायम रखना चाहता था. पुलिस ने गायब युवक को खोजने के लिए जांच शुरू की तो उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस प्रेमिका, उसकी मां और भाभी के पूछताछ के लिए थाना लेकर आई. भाभी को पुलिस ने छोड़ दिया. जबकि आरोपी प्रेमिका और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में इंजीनियरिंग छात्र की हत्या (Murder In Gopalganj) हुई है. वह पिछले 10 दिनों से घर से लापता (Missing Youth Dead Body Found In Gopalganj) था. बीते शनिवार को उचकागांव थाना की पुलिस ने बलाहाता गांव के चंवर के झाड़ी में छात्र का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था. शव मिलने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दी थी. जांच में जुटी पुलिस ने जब मृतक के मोबाइल को खंगाला तो पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया. उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. कॉल रिकार्ड के आधार पर प्रेमिका और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: नवादा में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांजा मांगने को लेकर हुआ था विवाद

प्रेमिका और उसकी मां गिरफ्तार: एसडीपीओ नरेश कुमार ने छात्र की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की पुष्टि की है. हालांकि, इसके अलावा अन्य जानकारी देने से इंकार कर दिया. सूत्रों के माने तो पुलिस आरोपी प्रेमिका और उसकी मां को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है. पुलिस ने हत्या के समय उनके मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल खंगालने के बाद गिरफ्तार किया है.

30 अक्टूबर की रात से छात्र गायब: जानकारी के मुताबिक उचकागांव थाना क्षेत्र के बलाहाता वृति टोला गांव निवासी रवि आलम अंसारी के बेटा सेराज अंसारी भोपाल में रहकर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. 6 माह में उसकी पढाई पूरी होने वाली थी. सेराज बकरीद में घर आया था और 5 नवम्बर को वापस भोपाल जाने के लिए टिकट भी कटा रखा था. मृतक के पिता रवि आलम अंसारी ने बताया कि 30 तारीख की रात वह बथान में सोने चाला गया. लेकिन सुबह जब वह दिखाई नहीं दिया तो खोजबीन की गई.

टुकड़ों में मिली छात्र की लाश: काफी खोजबीन के बाद भी छात्र का कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद 1 तारीख की रात मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू की. इसी बीच ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने बलाहाता गांव के चंवर के झाड़ी में छात्र का क्षत विक्षत शव बरामद किया. उसके परिजनों ने कपड़े के आधार पर शव की पहचान की. शव मिलते ही पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी.

प्रेम प्रसंग में हुई छात्र की हत्या: मृतक एक लड़की से प्रेम करता था. लेकिन लड़की की शादी सेट हो जाने के कारण वह उससे रिश्ता खत्म करना चाहती थी. लेकिन मृतक रिश्ता कायम रखना चाहता था. पुलिस ने गायब युवक को खोजने के लिए जांच शुरू की तो उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस प्रेमिका, उसकी मां और भाभी के पूछताछ के लिए थाना लेकर आई. भाभी को पुलिस ने छोड़ दिया. जबकि आरोपी प्रेमिका और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.