ETV Bharat / state

आर्केस्ट्रा संचालकों पर कोरोना का असर, अब रोजी रोटी की सताने लगी चिंता - गोपालगंज के ऑर्केस्ट्रा संचालकों पर कोरोना की मार

ऑर्केस्ट्रा संचालकों पर भी कोरोना का असर हुआ है. गोपालगंज के ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने बताया कि अब राशन पानी की चिंता सताने लगी है.

आर्केस्ट्रा संचालकों पर कोरोना की मार
आर्केस्ट्रा संचालकों पर कोरोना की मार
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 11:09 PM IST

गोपालगंज: आर्केस्ट्रा संचालकों पर एक बार फिर कोरोना महामारी की मार पड़ गई है. संचालकों को अब डर सताने लगा है कि अब रोजी रोटी की जुगाड़ कैसे होगा, क्योंकि मैरिज फंक्शन हो या फिर अन्य सेलिब्रेशन व पार्टी पर रोक लग गई है. अब ऐसे में आर्केस्ट्रा संचालक और कलाकार सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि कोई वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए ताकि जीविकोपार्जन हो सके.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में किराना व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या

कोरोना की वजह से काम बंद
दरअसल, कोरोना महामारी ने पूरे देश में दहशत का माहौल हो गया है. दूसरी ओर इवेंट से जुड़े काम धंधा पूरी तरह बंद हो गया है. आर्केस्ट्रा से जुड़े लोगों का अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है. पहले जो कमाया वह खर्च कर चुके हैं. अपना और परिवार का खर्च चलाने के लिए चिंतित हैं. इसके पहले लॉक डाउन में कलाकारों और संचालकों ने किसी तरह जीवन गुजार किया था. कर्ज लेकर परिवार का भरणपोषण किया इस उम्मीद के साथ कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कर्ज चुकाया जाएगा.

इवेंट कार्यक्रम पर सरकार की रोक
लग्न शुरू होते ही लग्न पर कोरोना के दूसरे लहर की मार पड़ गई. जहां लग्न के सीजन में 20 से 50 बुकिंग हो जाती है. अब सरकार के कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मैरिज फंक्शन हो या फिर अन्य सेलिब्रेशन व पार्टी पर रोक लग गई है. अब ऐसे में आर्केस्ट्रा संचालक व कलाकार सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज: कोरोना पर काबू पाने को लेकर हवन का आयोजन

गोपालगंज: आर्केस्ट्रा संचालकों पर एक बार फिर कोरोना महामारी की मार पड़ गई है. संचालकों को अब डर सताने लगा है कि अब रोजी रोटी की जुगाड़ कैसे होगा, क्योंकि मैरिज फंक्शन हो या फिर अन्य सेलिब्रेशन व पार्टी पर रोक लग गई है. अब ऐसे में आर्केस्ट्रा संचालक और कलाकार सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि कोई वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए ताकि जीविकोपार्जन हो सके.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में किराना व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या

कोरोना की वजह से काम बंद
दरअसल, कोरोना महामारी ने पूरे देश में दहशत का माहौल हो गया है. दूसरी ओर इवेंट से जुड़े काम धंधा पूरी तरह बंद हो गया है. आर्केस्ट्रा से जुड़े लोगों का अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है. पहले जो कमाया वह खर्च कर चुके हैं. अपना और परिवार का खर्च चलाने के लिए चिंतित हैं. इसके पहले लॉक डाउन में कलाकारों और संचालकों ने किसी तरह जीवन गुजार किया था. कर्ज लेकर परिवार का भरणपोषण किया इस उम्मीद के साथ कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कर्ज चुकाया जाएगा.

इवेंट कार्यक्रम पर सरकार की रोक
लग्न शुरू होते ही लग्न पर कोरोना के दूसरे लहर की मार पड़ गई. जहां लग्न के सीजन में 20 से 50 बुकिंग हो जाती है. अब सरकार के कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मैरिज फंक्शन हो या फिर अन्य सेलिब्रेशन व पार्टी पर रोक लग गई है. अब ऐसे में आर्केस्ट्रा संचालक व कलाकार सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज: कोरोना पर काबू पाने को लेकर हवन का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.