गोपालगंज: नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ गोपालगंज में वामदल और जाप के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एनएच-28 को जमकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने जबरन कई दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद करवाया.
एनएच-28 पर आगजनी
वामदलों के समर्थन में उतरी जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यादोपुर चौक पर एनएच-28 को जाम कर आगजनी की. इस कारण एनएच-28 पर वाहनों का लंबी कतारें लग गई, जिससे आवागम काफी बाधित रहा. इस दौरान यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
हालांकि बाद में अंचलाधिकारी विजय कुमार और नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने मौके पर पहुंच कर बंद समर्थकों को समझा-बुझा कर शांत कराया. जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका.