गोपालगंज: हथुवा अनुमंडल के लाइन बाजार स्थित निजी स्कूल के प्रांगण में नशा मुक्त ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छात्रों ने नशीलें प्रदार्थों से होने वाले नुकसान को बहुत ही कलाकारी के साथ चार्ट पेपर पर उकेरा.
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से वरीय पदाधिकारी और डिप्टी कलेक्टर पिंकी कुमारी की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के आम-अवाम को नशा छोड़ने को लेकर जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें: अप्रैल से सरकारी शिक्षकों के वेतन में 3-4 हजार की होगी वृद्धि
नशीलें प्रदार्थो के नुकसान को चार्ट पेपर पर उकेरा
ड्राइंग व पेंटिंग के माध्यम से छात्रों ने नशीलें प्रदार्थो से होने वाले नुकसान को बड़ी ही कलाकारी के साथ चार्ट पेपर पर उकेरा. साथ ही साथ सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों,प्राचार्य अभिभावकों को नशा ना करने का शपथ दिलवाया गया.
कार्यक्रम में मौजूद जिला स्तरीय मास्टर वोलेंटियर एजाजुल हक, अनवर हुसैन व जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड रवि कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से नशा मुक्ति से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला.