गोपालगंज: शहर के प्रख्यात चिकित्सक शम्भू नाथ सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को जीवित होने का सबूत देना पड़ा. क्योंकि ऐसी अफवाह उड़ाई गई थी कि डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: विपक्ष का तंज- LOCKDOWN पहले कर दिये होते तो नहीं बढ़ती संक्रमितों की संख्या
सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कई लोग काल के गाल में भी समाते जा रहे हैं. ऐसे में कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी. जिसमें यह कहा जा रहा था कि जिले के प्रख्यात डॉ. शम्भू नाथ सिंह की कोरोना के कारण मौत हो गई है. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से खुद के जिंदा होने का सबूत देना पड़ा.
ये भी पढ़ें: LJP ने लॉकडाउन का किया समर्थन, कहा- देर आए लेकिन दुरुस्त आए
साजिश के तहत फैलाई गई अफवाह
वीडियो में डॉ. शम्भू नाथ सिंह ने कहा कि किसी ने जान बुझ कर साजिश के तहत मेरे खिलाफ अफवाह फैलाई है कि मैं मर गया हूं. मैं अपने चाहने वालों को कहना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं. मुझे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.