गोपालगंज: जिले के नए जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी मंगलवार की देर रात अचानक अपने बेटी का एक्स-रे कराने सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान अस्पताल के स्वस्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गई. वहीं डीएम ने सदर अस्पताल में ही अपनी बेटी का एक्सरे कराया.
दरअसल डीएम ने अपनी बेटी का इलाज सरकारी अस्पताल में कराकर समाज को एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है. डीएम द्वारा किये गए इस प्रयास से लोग इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, डीएम की मासूम बेटी को मंगलवार की रात अचानक पेट में दर्द की शिकायत हुई. सरकारी काम निबटाने के बाद डीएम जैसे ही अपने आवास पहुंचे, उन्हें बेटी की बीमारी के बारे में पता चला.
बेटी के साथ सदर अस्पताल पहुंचे डीएम
किसी चिकित्सक को अपने आवास पर बुलाने की बजाए डीएम खुद बेटी के साथ गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंच गए. यहां वो सदर अस्पताल स्थित एक्स-रे वार्ड में गए और अपनी बेटी का एक्स-रे कराया. रात के समय डीएम के सदर अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलने के बाद कर्मियों में हड़कंप मच गया.