ETV Bharat / state

धार्मिक स्थलों में नो एंट्री, 18 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद, गाइडलाइन का हुआ उल्लंघन तो होगी कार्रवाई - worship places of Gopalganj

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है.

GopalGanj
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 1:48 PM IST

गोपालगंज: जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रेस कांफ्रेस किया है. डीएम ने कहा कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर रोक लगा ​दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में सभी दुकानें शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी. सभी शिक्षण संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे. अगर कोई आदेश की अवहेलना करता है तो वैसे स्कूल और कोचिंग संचालकों पर आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 5 दुकानें सील

सार्वजनिक स्थलों आयोजन पर लगी रोक
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए ये नए निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण के काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है. टीके का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार के आयोजन करने पर भी जिले में रोक लगा दी गई है.

GopalGanj
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी

हर रोज 14,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
दरअसल, कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सजग और सतर्क है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार सकारात्मक पहल कर रहे हैं. प्रेंस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 1,19,700 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. वहीं जिले के 7,28,791 व्यक्तियों क कोविड टेस्ट भी किया गया है. डीएम ने जानकारी दी कि जिले में फिलहाल कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5123 है, जिसमें 196 एक्टिव मरीज है. वहीं जिले में राज 3800 से अधिक व्यक्तियों की कोरोना जांच की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने हर राज 14,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है.

मठ-मंदिर व मस्जिदों श्रद्धालुओं के लिए बंद
संवाददाता संम्मेलन के दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जानकारी दी कि मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने पर अब रोक लगा दी गई है. मंदिर फिलहाल के लिए बंद रहेंगे. डीएम ने जानकारी दी कि होटल में पचीस फीसदी लोग ही एक साथ रूक सकेंगे. वही जिले के सिनेमाघरों की क्षमता भी घटाकर 50 फीसदी तक कर दी गई है. डीएम ने कहा कि मंदिर, मस्जिद और सभी धार्मिक स्थल फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे.

गोपालगंज: जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रेस कांफ्रेस किया है. डीएम ने कहा कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर रोक लगा ​दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में सभी दुकानें शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी. सभी शिक्षण संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे. अगर कोई आदेश की अवहेलना करता है तो वैसे स्कूल और कोचिंग संचालकों पर आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 5 दुकानें सील

सार्वजनिक स्थलों आयोजन पर लगी रोक
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए ये नए निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण के काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है. टीके का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार के आयोजन करने पर भी जिले में रोक लगा दी गई है.

GopalGanj
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी

हर रोज 14,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
दरअसल, कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सजग और सतर्क है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार सकारात्मक पहल कर रहे हैं. प्रेंस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 1,19,700 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. वहीं जिले के 7,28,791 व्यक्तियों क कोविड टेस्ट भी किया गया है. डीएम ने जानकारी दी कि जिले में फिलहाल कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5123 है, जिसमें 196 एक्टिव मरीज है. वहीं जिले में राज 3800 से अधिक व्यक्तियों की कोरोना जांच की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने हर राज 14,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है.

मठ-मंदिर व मस्जिदों श्रद्धालुओं के लिए बंद
संवाददाता संम्मेलन के दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जानकारी दी कि मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने पर अब रोक लगा दी गई है. मंदिर फिलहाल के लिए बंद रहेंगे. डीएम ने जानकारी दी कि होटल में पचीस फीसदी लोग ही एक साथ रूक सकेंगे. वही जिले के सिनेमाघरों की क्षमता भी घटाकर 50 फीसदी तक कर दी गई है. डीएम ने कहा कि मंदिर, मस्जिद और सभी धार्मिक स्थल फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.