गोपालगंज: जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागो और अस्पताल में मिलने वाले मरीजो की सुविधाओं के बारे में बारीकी से पड़ताल की. साथ ही उन्होंने अस्पताल कर्मियों व अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी के अचानक सदर अस्पताल में पहुंचने से अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया.
पढ़ें- VIDEO : गया में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट खेत में गिरा, लोगों ने कंधे पर उठाया और दौड़ने लगे
डीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण: दरअसल जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी निरीक्षण के क्रम में इमरजेंसी वार्ड के प्रत्येक सेक्शन मे भ्रमण कर वहां की व्यवस्था को बड़ी बारीकी से निरीक्षण कर उपस्थित मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दे रहे थे. मुख्यत: माइनर ओटी ,ड्रेसिंग रूम ,उसमें ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की जानकारी ली गई.
नर्स को शोकॉज: ड्यूटी पर मौजूद नर्स से स्ट्रलाइज इक्विपमेंट्स की जानकारी पूछी गई जिसमें उसके द्वारा अनभिज्ञता व्यक्त की गई. इसपर डीएम ने शो कॉज करने का निर्देश दिया है. साथ ही मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी एएनएम /जेएनएम की ट्रेनिंग कराएं ,उनकी परीक्षा लें ,जो परीक्षा में फेल होते हैं उन्हें सस्पेंड करें. इसके अलावे उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से भी पूछताछ कर व्यवस्था की जानकारी ली गई.
एप डेवलप करने का निर्देश: डीएम ने इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था में कुछ आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. रक्त संग्रह केंद्र पहुंचकर वहां की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. उपस्थित कार्यरत कर्मियों से सेंपलिंग करेक्शन और जांच की रिपोर्ट संबंधी पूरी जानकारी ली गई.रक्त संग्रह केंद्र पर मरीजों की सुविधा के लिए शीघ्र एक एप डेवलप करने के निर्देश दिया गया.
"रक्त जांच की रिपोर्ट संबंधित मरीजों को एसएमएस के माध्यम से उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे भीड़ में कमी आए और मरीजों को सुविधा हो. दवा वितरण केंद्र के काउंटर का निरीक्षण किया गया है. दवा वितरण की गतिविधियों की जानकारी ली गई है. भीड़ हो रही है ऐसे में अधिक काउंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं."- डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम