गोपालगंज: जिले के शिक्षा विभाग परिसर में स्थित कोषागार का डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न लेखा फाइलों के रख-रखाव, कोषागार दफ्तर के काउंटरों पर कर्मियों को कार्यों में तैनात देखा. साथ ही उन्होंने लेखा प्रेषण की स्थिति के संदर्भ में विस्तार से जानकारी ली.
यह भी पढ़ें - विधि व्यवस्था को लेकर बिहार विस अध्यक्ष ने एनेक्सी का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिये निर्देश
दरअसल, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण के दौरान अकाउंट की स्थिति के बारे में विस्तार से पूछताछ की. उन्होंने विभिन्न तरह के कार्यों के संधारण के साथ ही विपत्रों के पेंडिंग की भी जानकारी ली. डीएम ने कई मामले में महालेखाकार (पटना) से शीघ्र पत्राचार करने को कोषागार अधिकारी को निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें - पटना: डीजी अनुराधा प्रसाद ने बिहटा के ESIC अस्पताल का किया निरीक्षण
डीएम ने दिए कई निर्देश
वहीं उन्होंने इस दौरान कागजातों के रख-रखाव के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कर्मियों को अनावश्यक व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्तियों को कार्य हो तो वे कोषागार के मुख्य द्वार से आकर कार्य की जानकारी प्राप्त करेंगे.