गोपालगंज: सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज शनिवार को गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान समाहरणालय में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए.
डीआईजी ने की क्राइम मीटिंग
जिले में लगातार क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में क्राइम पर कंट्रोल करना पुलिसकर्मियों के लिए एक चुनौती से कम नहीं हो रही है. आए दिन हत्याओं का दौर शुरू है. क्राइम कंट्रोल करने के लिए सारण के डीआईजी मनु महाराज देर रात गोपालगंज पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद हथुआ के लिये रवाना हो गए.
'क्राइम कंट्रोल करना मेरा फर्ज है. पहले मैं क्राइम को कंट्रोल करूंगा. उन्होंने भी माना कि गोपालगंज में क्राइम बढ़ गया है और लगातार तीन हत्याएं हुई. लेकिन इन तीनों हत्याओं में अपराधी को डिटेक्ट कर लिया गया है और कार्रवाई चल रही है. ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द इन सभी अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाया जाए. साथ ही जिले में कोई भी अगर भर्ष्टाचार करता है तो उसका साक्ष्य उपलब्ध कराएं उसके ऊपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी'.-मनु महाराज, डीआईजी
अधिकारियों के साथ बैठक
बता दें कि नए साल आते ही कई आईपीएस और आईएएस का तबादला हुआ. जिसमें गोपालगंज एसपी और सारण डीआईजी का भी तबादला हुआ था. इस तबादले में गोपालगंज का एसपी आनंद कुमार और सारण डीआईजी मनु महाराज को बनाया गया था. जिसके बाद से ही लगातार गोपालगंज में तीन हत्याएं हुई थी. हफ्ते के भीतर जिले में पत्रकार सहित तीन लोगों की हत्या हो गई थी. जिसको लेकर शनिवार को डीआईजी गोपालगंज पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की.