गोपालगंजः बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नेताओ का तूफानी दौरा जारी है. गोपालगंज के सदर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान भाजपा विधायक के नामांकन सभा में भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पहुंचे. इस दौरान देवेंद्र ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जमकर बखान की.
अपने संबोधन में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ राष्ट्र की चिंता है. उन्हें ना घर-बार की चिंता है ना परिवार और वंशवाद की. वे देश की चिंता के साथ सोते हैं और जगते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियर हैं. उनकी सोच शिक्षा को उच्चस्तर तक पहुंचाना है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नौवीं फेल नेता इंजीनियर सीएम को शिक्षा का मतलब समझाता है, यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण बात है. अगर नौवीं फेल मुख्यमंत्री बनता है तो शिक्षा का क्या दिशा देगा यह खुद समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि 15 वर्षों की उनकी सरकार में सिर्फ अत्याचार, दुराचार, अनाचार और भ्रष्टाचार को जगह मिला. सूबे में जब एनडीए की सरकार बनी तो इसका खात्मा हुआ. देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए लोगों से कहा की मोदी जी देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं. उनका सपना पूरा देश आत्मनिर्भर हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के प्रति खासे चिंतित हैं. उन्होंने बिहार के विकास के लिए 125 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की, जबकि 140 करोड़ योजनाओं पर काम हुआ है. हम लोग घोषणा पर विश्वास नहीं करते, सिर्फ काम पर विश्वास करते हैं. - देवेंद्र फडणवीस
तेजस्वी 52 बड़े संपत्तियों के स्वामी
वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और पार्टी के स्टार प्रचारक मंगल पांडेय ने कहा कि जिस प्रदेश में दो झंडा फहराया जाता था, उस प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने धारा 370 और 35 ए हटाकर वहां देश के तिरंगा को लहराने का काम किया. वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना से पूरा विश्व परेशान था. उस समय तेजस्वी यादव सिर्फ कोरोना को लेकर प्रश्न करते रहे, लेकिन उनको यह दिखाई नहीं दिया कि बिहार का रिकवरी रेट 95 फीसदी है जो विश्व के लिए एक रिकॉर्ड है. 32 वर्ष की उम्र में तेजस्वी 52 बड़े संपत्तियों के स्वामी हैं. वह कहां से आई जनता के सामने एक बार स्पष्ट कर दें. उन्होंने कहा कि गोपालगंज के एक पूर्व सांसद जो अब स्वर्गवासी हो गए हैं, उनका गोपालगंज में स्थित आवास तक नेता प्रतिपक्ष द्वारा ले लिया गया है. उन लोगो ने अपने कार्यकाल में लोगों का घर बंगला और बैंक बैलेंस पर नजर रखा है.