गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में प्रेमिका की शादी से पहले एक युवक की लाश रेल ट्रैक पर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल (Dead body in Gopalganj) गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव स्थित रेलवे ट्रैक के पास की है. युवक रविवार से गायब था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. हत्या और आत्महत्या दोनों ही मामले में पुलिस सबूत खंगाल रही है. युवक रविवार की रात से ही गायब था.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: गोपालगंज में मिला महाराष्ट्र के युवक का शव, छह माह पहले हुई थी शादी
रविवार से युवक गायब था: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रवि एक लड़की से प्रेम करता था. जिसकी शादी रविवार को होने वाली थी. इस बीच दोनों ने मोबाइल पर वीडियो कॉल किया था. इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को हो गई. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने युवक के घर पहुंच कर उसे धमकी दी थी. इसी बीच रविवार की शाम से युवक घर से गायब हो गया. रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन काफी खोजबीन करने लगे. उसका शव नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव स्थित रेलवे ट्रैक के पास बरामद किया गया.
"प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. परिजनों से मामले में लिखित शिकायत करने को कहा गया है. पुलिस अलग-अलग कई बिंदु पर जांच कर मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है."-प्रशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष
घटना के बाद लड़की के परिजन फरार: युवक का शव बरामद होने के बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद लड़की के परिजन घर छोड़ फरार हो गए हैं.
मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस: मृतक की पहचान बैरम इंदरवा गांव निवासी वीरेंद्र राम का बेटा रवि कुमार के रूप में की गई. पुलिस युवक की मौत के पीछे की राज को पुलिस खंगाल रही है. नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है, फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.