ETV Bharat / state

हाइटेंशन तार बन रहे किसानों की मायूसी की वजह, फसलों पर लगा रहे ग्रहण - आग

शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आगलगी की घटना हो चुकी है. जिसमें सैकड़ों बीघे से ज्यादा गेहूं की फसल जल गई थी. लेकिन इस पर बिजली विभाग के अधिकारी बेफिक्र रहते हैं.

किसानों की मायूसी
author img

By

Published : May 9, 2019, 8:42 PM IST

गोपालगंजः कड़ी मेहनत के बाद फसल पककर तैयार हो और पलक झपकते ही सब खाक हो जाए, तो उस समय किसान के परिवार पर क्या बीतती होगी? इसका अंदाजा वे किसान ही लगा सकते हैं. जिनकी फसलें आग की चपेट में आने से बर्बाद हो गई हैं.

गोपालगंज जिले के किसान आए दिन इस पीड़ा को झेल रहे हैं. यहां हर साल बिजली के तार मुसीबत बनकर दर्जनों किसानों की उम्मीदों को राख कर रहे हैं. यहां खेतो के रास्ते गुजरे हाईटेंशन बिजली के तार आग की वजह बन रहे हैं. हाल ही में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आगलगी की घटना हो चुकी है. जिसमें सैकड़ों बीघे से ज्यादा गेहूं की फसल जल गई थी. लेकिन इस पर बिजली विभाग के अधिकारी बेफिक्र रहते हैं.

crop destroyed
खेतों के बीच से गुजरते हाइटेंशन तार

हाइटेंशन तार है घातक
पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि खेतों के रास्ते हाइटेंशन तार की सप्लाई होती है. जो किसानों के लिए काफी घातक है. बिजली के तार आपस में टकराने के कारण फसल में आग लगती है. एक किसान ने बताया कि खेत में तार गिरने के बाद एक किसान वहां गया तो वह भी उसकी चपेट में आ गया.

crop destroyed
राख हुई फसल

विभाग की बेरुखी
पिछले एक सप्ताह में दर्जनों किसानों की सैकड़ों एकड़ गेंहू की फसल जल गई है. इस नुकसान की भरपाई भी समय पर नहीं हो पा रही है. लिहाजा किसानों के चेहरों पर मायूसी पसरी है. मुआवजे को लेकर किसानों ने कई बार विभाग के चक्कर लगाते हैं. इसके बावजूद समय पर मुवावजे की राशि नहीं मिल पाती है.

प्रशासन के बोल
इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी विनोद सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर तार के आपसे में टकराने से आगलगी की घटना होती है. जिसका सर्वे कराया जा रहा है जो पीड़ित किसान है उन्हें मुवावजा राशि दी जाएगी.

आगलगी में सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

यहां-यहां हो चुकी है आगलगी

  • करमासीन गांव के पास स्थित चौर में 30 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
  • हथुआ प्रखंड के मछागर लखीराम गांव के पास 20 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
  • पंचदेवरी प्रखंड के मछुआ गांव में 100 बोझा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
  • कुचायकोट के नरहवा सुकुल गांव में बीते दिन हाईटेंशन तार के टकराने से निकली चिंगारी से गेंहू की 5 एकड़ फसल खाक हो गई.

गोपालगंजः कड़ी मेहनत के बाद फसल पककर तैयार हो और पलक झपकते ही सब खाक हो जाए, तो उस समय किसान के परिवार पर क्या बीतती होगी? इसका अंदाजा वे किसान ही लगा सकते हैं. जिनकी फसलें आग की चपेट में आने से बर्बाद हो गई हैं.

गोपालगंज जिले के किसान आए दिन इस पीड़ा को झेल रहे हैं. यहां हर साल बिजली के तार मुसीबत बनकर दर्जनों किसानों की उम्मीदों को राख कर रहे हैं. यहां खेतो के रास्ते गुजरे हाईटेंशन बिजली के तार आग की वजह बन रहे हैं. हाल ही में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आगलगी की घटना हो चुकी है. जिसमें सैकड़ों बीघे से ज्यादा गेहूं की फसल जल गई थी. लेकिन इस पर बिजली विभाग के अधिकारी बेफिक्र रहते हैं.

crop destroyed
खेतों के बीच से गुजरते हाइटेंशन तार

हाइटेंशन तार है घातक
पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि खेतों के रास्ते हाइटेंशन तार की सप्लाई होती है. जो किसानों के लिए काफी घातक है. बिजली के तार आपस में टकराने के कारण फसल में आग लगती है. एक किसान ने बताया कि खेत में तार गिरने के बाद एक किसान वहां गया तो वह भी उसकी चपेट में आ गया.

crop destroyed
राख हुई फसल

विभाग की बेरुखी
पिछले एक सप्ताह में दर्जनों किसानों की सैकड़ों एकड़ गेंहू की फसल जल गई है. इस नुकसान की भरपाई भी समय पर नहीं हो पा रही है. लिहाजा किसानों के चेहरों पर मायूसी पसरी है. मुआवजे को लेकर किसानों ने कई बार विभाग के चक्कर लगाते हैं. इसके बावजूद समय पर मुवावजे की राशि नहीं मिल पाती है.

प्रशासन के बोल
इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी विनोद सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर तार के आपसे में टकराने से आगलगी की घटना होती है. जिसका सर्वे कराया जा रहा है जो पीड़ित किसान है उन्हें मुवावजा राशि दी जाएगी.

आगलगी में सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

यहां-यहां हो चुकी है आगलगी

  • करमासीन गांव के पास स्थित चौर में 30 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
  • हथुआ प्रखंड के मछागर लखीराम गांव के पास 20 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
  • पंचदेवरी प्रखंड के मछुआ गांव में 100 बोझा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
  • कुचायकोट के नरहवा सुकुल गांव में बीते दिन हाईटेंशन तार के टकराने से निकली चिंगारी से गेंहू की 5 एकड़ फसल खाक हो गई.
Intro:कड़ी मेहनत के बाद जब फसल पककर तैयार हो और पलक झपकते ही सब ख़ाक हो जाए तो उस समय किसान के परिवार पर क्या बीतती होगी। इसका सहज ही अंदाजा आये दिन गेंहू के फसलों में लग रहे आग से लगाया जा सकता है। इस पीड़ा को गोपालगंज जिले के किसान आये दिन झेल रहे हैं। यहां हर साल बिजली के तार मुसीबत बनकर टूटकर दर्जनों किसानों के उम्मीदों को खाक कर रहे है। वर्तमान समय मे भी खेतो के रास्ते गुजरे हाईटेंशन बिजली के तार से हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आगलगी की घटना हो चुकी है।इस आगलगी के घटना में सैकड़ों बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जल चुकी है।लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों बेफिक्र रहते है। किसानों ने गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए जी तोड़ मेहनत की थी लेकिन बिजली के तार टूट कर इन के खेतों पर गिर अरमानों पर पानी फेर दिया खेतों के रास्ते लोगों के घरों को रोशनी देने वाला यह बिजली का तार इन किसानों के अरमानों पर पानी फेरता हुआ नजर आता है अगलगी के कारण सैकड़ो एकड़ जमीन पर लगा गेहूं का फसल जलकर नष्ट हो गया है। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि फसल लगे खेतो के रास्ते हाइ टेंशन तार की सप्लाई होती है जो किसानों के लिए काफी घातक है। बिजली के तार आपस में टकराने के कारण फसल में आग लगती है। वही तार टूटा हुआ नही देख जब किसान खेत पर पहुंचते है तो तार के चपेट में आने से किसान की भी मौत हो जाती है। ज्ञातव्य हो कि पिछले एक सप्ताह में दर्जनों किसानो की सैकड़ो एकड़ गेंहू की फसल जल गई है लेकिन इस नुकसान की भरपाई समय पर नही होने के कारण किसान काफी परेशान रहते है।वही क्षतिपूर्ति के मुआवजे को लेकर विभाग का चक्कर लगाना पड़ता है।बावजूद समय पर मुवावजे की राशि नही मिल पाती है। अगर बात करें करमासीन गांव के पास स्थित चौर में चिंगारी से अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन गांव के किसानों की करीब 30 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया तब तक किसानों के अरमां खो चुके थे इस अग्निकांड में किसानों को भारी नुकसान हुआ वहीं हथुआ प्रखंड के मछागर लखीराम गांव के समीप 20 एकड़ में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। जबकि पंचदेवरी प्रखंड के मछुआ गांव में 100 बोझा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । वहीं कुचायकोट के नरहवा सुकुल गांव में बीते दिन हाईटेंशन तार टकराने से निकली चिंगारी गेहूं की फसल में आग लग गई जिसमें 5 एकड़ से ज्यादा फसल जलकर राख हुई थी। इस संदर्भ में जब जिला कृषि पदाधिकारी विनोद सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर तार के आपसे में टकराने से आगलगी की घटना होती है। जिसका सर्वे कराया जा रहा है जो पीड़ित किसान है उन्हें मुवावजे की राशि प्रदान की जाएगी।






Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.