गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के बसडिला बाजार के पास शराब की (Gopalganj Crime News) खाली बोतल फेंकने के विरोध करने पर आरोपियों ने एक ही परिवार के चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी. एक किशोर को चाकू गोदकर बुरी तरह भी जख्मी कर दिया. घायल बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. लाठी-डंडे से मारपीट कर और अन्य तीन लोगों को घायल कर दिया. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- Road Accident In Kushinagar: तीन महीने पहले हुई थी शादी, विदेश जाने की थी तैयारी, बिहार के युवकों की UP में मौत
अपराधियों ने कई लोगों को पिटा : इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. चाकू लगने से जख्मी किशोर विनोद राम का बेटा संटू कुमार के अलावे लाठी-डंडे से जख्मी विनोद राम की पत्नी कलावती देवी, रामनरेश राम के बेटा विनोद राम और विनोद राम के बेटा शिवकुमार शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार घायल विनोद राम के घर के पास खाली पड़े जमीन पर गांव के ही आरोपियों द्वारा शराब की खाली बोतले फेंक दी गई थी. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने विनोद राम उसकी पत्नी और बेटों की लाठी डंडे व एक बेटा को चाकू गोद दिया.
'पहले लाठी-डंडे से वार कर दिया. इसके बाद मेरे बेटा के गर्दन पर चाकू गोद दिया. चाकू लगने के बाद मेरा लड़का बुरी तरह जख्मी हो गया और लहूलुहान अवस्था में मौके पर ही गिर कर अचेत हो गया. तत्काल इलाज के लिए परिजनों ने उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है. जहां किशोर समेत मेरा और मेरे परिवार का इलाज चल रहा है.' - विनोद, घायल