गोपालगंज: जिले में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश झपट्टामार गिरोह का सदस्य है. इस गिरोह की तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी. इस गिरोह के ऊपर एक शिक्षका के पांच लाख रुपये छीनकर भागने का आरोप है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की. जिसमें गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जबकि दो सदस्य भागने में सफल हुए. गिरफ्तार बदमाशों के पास से महिला का पर्स बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें: पटना में टिंबर कैंपस में भीषण डकैती, लाखों नकद के साथ एल्युमीनियम वायर भी उठा ले गए हथियारबंद बदमाश
सदर थाना एसडीपीओ संजीव कुमार (SDPO Sanjeev Kumar) ने बताया कि बीते 17 फरवरी को मौनिया चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से शिक्षिका गायत्री देवी ने पांच लाख रुपये की निकासी की और अपने बेटे अमित तिवारी के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी. तभी बंजारी रोड के पुलिस लाइन के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके बाइक को ओवर टेक किया. फिर झपट्टामार कर शिक्षिका के पर्स छीन लिए. जिसमें 5 लाख रुपए रुपये थे. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने थाने में की थी.
जिसके बाद नगर थाना इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वीएम फील्ड के पास बदमाश जुटे है. पुलिस को देख दो बदमाश भागने में सफल रहे. लेकिन एक बदमाश संजय यादव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान कटिहार जिले के कोड़ा थाना क्षेत्र के जुलाबगंज गांव निवासी स्व नन्दू यादव के 25 वर्षीय पुत्र संजय यादव के रूप में हुई है. वहीं उसी गांव के निवासी अनूप कुमार और श्यामलाल यादव फरार हो गए.
सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने पैसे खर्च कर देने की बात कबूली है. तीनों आरोपी स्टेशन रोड के एक मकान में रूम लेकर रह रहे थे. वहां पुलिस ने तलाशी ली तो महिला का पर्स बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर उसके सहयोगियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: लूटकांड में शामिल 2 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP