ETV Bharat / state

'ससुराल वालों ने कहा था कि तुम्हारी बेटी घर छोड़कर भाग गई है', 12 दिन बाद गंडक नदी से शव बरामद - body of newly married woman found in Gopalganj

Woman body recovered from Gandak river: 12 दिन से लापता विवाहिता का गंडक नदी से शव बरामद किया गया है. मृतका के पिता ने बताया कि ससुराल वालों ने कहा था कि तुम्हारी लड़की भाग गई है. लेकिन मुझे मेरी बेटी का चप्पल और शॉल गंडक नदी के किनारे गिरा मिला था. मैं समझ गया था कि उसके साथ क्या हुआ है. मामला गोपलगंज के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र का है.

12 दिन बाद गंडक नदी से महिला का शव मिला
12 दिन बाद गंडक नदी से महिला का शव मिला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 5:02 PM IST

गोपालगंज में नवविवाहिता का मिला शव

गोपालगंज: जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव में लापता एक नवविवाहिता का शव गंडक नदी से 12 दिन बाद बरामद किया गया है. जादोपुर थाना क्षेत्र भगवानपुर गांव के पास गंडक नदी से शव की बरामदगी हुई है. वहीं बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

12 दिन बाद गंडक नदी से महिला का शव मिला: मृतका की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के वाघाचौर गांव निवासी ब्रह्मा सिंह की बेटी ज्योति के रूप में हुई है. वहीं उसकी शादी विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के विश्वभरपुर गांव निवासी स्व वलिस्टर प्रसाद के बेटे मिंटू प्रसाद से हुई थी. शादी को मात्र छह महीने ही हुए थे.

ससुराल वाले कर रहे थे बाइक की डिमांड: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि यूपी के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के वाघाचौर गांव निवासी ब्रह्मा सिंह ने अपनी बेटी ज्योति की शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बीते छह जून को की थी. मृतका के पिता ने पति समेत ससुराल के लोगों पर आरोप लगाया है कि शादी के बाद ससुराल के लोगों द्वारा दहेज में बाइक की डिमांड की जा रही थी.

"बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर महिला के पति पर ससुराल पक्ष के लोगों ने दबाव डालना शुरू किया और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इसका विरोध करने पर बीते 10 दिसंबर को महिला की हत्या कर ससुराल वालों ने गंडक नदी में शव फेंक दिया."- ब्रह्मा सिंह, मृतका के पिता

'ससुराल वालों ने कहा भाग गई है तुम्हारी बेटी': इसके पूर्व मृतका ने अपने मायके वालों को ससुराल पक्ष द्वारा किए गए प्रताड़ना के बारे में जानकारी दी थी. दूसरे दिन वह घर से गायब हो गई. मायके वालों ने जब ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की तो उन लोगों द्वारा बताया गया कि वह कहीं भाग गई है.

गंडक नदी के किनारे मिला था शॉल और चप्पल: मृतका के पिता ने बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी हत्या की गई. जिसको लेकर 11 दिसंबर को थाने पर आकर ज्योति देवी के पिता ने लिखित आवेदन देकर जानकारी दी थी. घटना की जांच करने पुलिस ससुराल पहुंची तो सभी अभियुक्त फरार मिले. पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से गंडक नदी में सर्च अभियान चलाया था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. वहीं पुलिस ने गंडक नदी के पास से चप्पल और शॉल बरामद किया था.

इसे भी पढ़ें-

लड़के ने मंगेतर से मांगा दहेज में 25 लाख रुपए, डिप्रेशन में आकर लड़की ने सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा घर

बेतिया में दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या, 7 महीने पहले हुई थी शादी

गोपालगंज में नवविवाहिता का मिला शव

गोपालगंज: जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव में लापता एक नवविवाहिता का शव गंडक नदी से 12 दिन बाद बरामद किया गया है. जादोपुर थाना क्षेत्र भगवानपुर गांव के पास गंडक नदी से शव की बरामदगी हुई है. वहीं बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

12 दिन बाद गंडक नदी से महिला का शव मिला: मृतका की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के वाघाचौर गांव निवासी ब्रह्मा सिंह की बेटी ज्योति के रूप में हुई है. वहीं उसकी शादी विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के विश्वभरपुर गांव निवासी स्व वलिस्टर प्रसाद के बेटे मिंटू प्रसाद से हुई थी. शादी को मात्र छह महीने ही हुए थे.

ससुराल वाले कर रहे थे बाइक की डिमांड: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि यूपी के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के वाघाचौर गांव निवासी ब्रह्मा सिंह ने अपनी बेटी ज्योति की शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बीते छह जून को की थी. मृतका के पिता ने पति समेत ससुराल के लोगों पर आरोप लगाया है कि शादी के बाद ससुराल के लोगों द्वारा दहेज में बाइक की डिमांड की जा रही थी.

"बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर महिला के पति पर ससुराल पक्ष के लोगों ने दबाव डालना शुरू किया और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इसका विरोध करने पर बीते 10 दिसंबर को महिला की हत्या कर ससुराल वालों ने गंडक नदी में शव फेंक दिया."- ब्रह्मा सिंह, मृतका के पिता

'ससुराल वालों ने कहा भाग गई है तुम्हारी बेटी': इसके पूर्व मृतका ने अपने मायके वालों को ससुराल पक्ष द्वारा किए गए प्रताड़ना के बारे में जानकारी दी थी. दूसरे दिन वह घर से गायब हो गई. मायके वालों ने जब ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की तो उन लोगों द्वारा बताया गया कि वह कहीं भाग गई है.

गंडक नदी के किनारे मिला था शॉल और चप्पल: मृतका के पिता ने बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी हत्या की गई. जिसको लेकर 11 दिसंबर को थाने पर आकर ज्योति देवी के पिता ने लिखित आवेदन देकर जानकारी दी थी. घटना की जांच करने पुलिस ससुराल पहुंची तो सभी अभियुक्त फरार मिले. पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से गंडक नदी में सर्च अभियान चलाया था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. वहीं पुलिस ने गंडक नदी के पास से चप्पल और शॉल बरामद किया था.

इसे भी पढ़ें-

लड़के ने मंगेतर से मांगा दहेज में 25 लाख रुपए, डिप्रेशन में आकर लड़की ने सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा घर

बेतिया में दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या, 7 महीने पहले हुई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.