ETV Bharat / state

Road Accident In Gopalganj: मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को वाहन ने कुचला, 2 की घटनास्थल पर मौत, 1 ने अस्पताल में तोड़ दाम - Gopalganj News

गोपालगंज में सड़क हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत (Three Died In Road Accident In Gopalganj) हो गई. जिसमें दो महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं. बताया जाता है कि ये हादसा तब हुआ जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. पढ़ें पूरी खबर..

Road Accident In Gopalganj
Road Accident In Gopalganj
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 11, 2023, 9:06 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 3:00 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा गांव के समीप नेशनल हाईवे 27 पर मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. जिससे एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पथरा गांव के स्व. मनबोध मांझी की 30 वर्षीय पत्नी शिला देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः Gopalganj Road Accident: बहन की शादी से पहले घर से निकली भाई की अर्थी, कार्ड बांटने जा रहे जीजा-साले की मौत

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौतः मृतकों में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा गांव के लक्ष्मी मांझी की 40 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी और मांझागढ़ थाना क्षेत्र के ही स्व. मुखा ठाकुर के 65 वर्षीय बेटा दीनानाथ ठाकुर शामिल हैं. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह घने कोहरे से पूरा जिला ढका हुआ था. वहीं पथरा और झझवा समेत अन्य गांव के लोग रोज की तरह बुधवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए नेशनल हाईवे 27 पर गए हुए थे. इस बीच एक तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने नेशनल हाईवे 27 पर टहल रहें लोगों को धक्का मारते हुए फरार हो गया.

सभी को परिजनों ने पहुंचाया अस्पतालः हादसे में एक महिला और एक वृद्ध व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिए. जबकि एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. हादसे में बचे लोगों की मदद से घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना परिवार के सदस्य समेत अन्य लोगों ने मांझागढ़ थाना की पुलिस को दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन की. सड़क दुर्घटना में मौत की शिकार हुई लक्ष्मी मांझी के पति ने बताया कि उसकी पत्नी पहली बार सुबह में टहलने के लिए घर से निकली हुई थी. घर से निकलने के पूर्व पति ने उसे मना किया था कि वह टहलने के लिए नहीं जाए, लेकिन वह पति की बात न मानकर टहलने के लिए निकली और हादसे की शिकार हो गईं.

"सुबह में टहलने को लिए निकले थे. कोहरा ज्यादा था. इसी दौरान एक वाहन आकर मार दिया. कई लोग थे वहां पर लेकिन तीन लोगों को टक्कर लगी है. जिसमें दो की मौत हो गई है. एक की हालत गंभीर है". मृतक का बेटा

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा गांव के समीप नेशनल हाईवे 27 पर मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. जिससे एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पथरा गांव के स्व. मनबोध मांझी की 30 वर्षीय पत्नी शिला देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः Gopalganj Road Accident: बहन की शादी से पहले घर से निकली भाई की अर्थी, कार्ड बांटने जा रहे जीजा-साले की मौत

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौतः मृतकों में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा गांव के लक्ष्मी मांझी की 40 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी और मांझागढ़ थाना क्षेत्र के ही स्व. मुखा ठाकुर के 65 वर्षीय बेटा दीनानाथ ठाकुर शामिल हैं. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह घने कोहरे से पूरा जिला ढका हुआ था. वहीं पथरा और झझवा समेत अन्य गांव के लोग रोज की तरह बुधवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए नेशनल हाईवे 27 पर गए हुए थे. इस बीच एक तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने नेशनल हाईवे 27 पर टहल रहें लोगों को धक्का मारते हुए फरार हो गया.

सभी को परिजनों ने पहुंचाया अस्पतालः हादसे में एक महिला और एक वृद्ध व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिए. जबकि एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. हादसे में बचे लोगों की मदद से घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना परिवार के सदस्य समेत अन्य लोगों ने मांझागढ़ थाना की पुलिस को दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन की. सड़क दुर्घटना में मौत की शिकार हुई लक्ष्मी मांझी के पति ने बताया कि उसकी पत्नी पहली बार सुबह में टहलने के लिए घर से निकली हुई थी. घर से निकलने के पूर्व पति ने उसे मना किया था कि वह टहलने के लिए नहीं जाए, लेकिन वह पति की बात न मानकर टहलने के लिए निकली और हादसे की शिकार हो गईं.

"सुबह में टहलने को लिए निकले थे. कोहरा ज्यादा था. इसी दौरान एक वाहन आकर मार दिया. कई लोग थे वहां पर लेकिन तीन लोगों को टक्कर लगी है. जिसमें दो की मौत हो गई है. एक की हालत गंभीर है". मृतक का बेटा

Last Updated : Oct 11, 2023, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.