गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा दस जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गोपालगंज में दो अपराधी गिरफ्तार: घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सारण के तरैया थाना क्षेत्र के सरेया बसंत निवासी अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा और गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी आदित्य तिवारी के रूप में की गई है. दोनों के पास से दो देसी लोडेड कट्टा, छह जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है.
जेल में सिपाही से हुआ था विवाद : एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि जेल में बंद रहने के दौरान कुख्यात अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा का जेल गेट पर तैनात एक सिपाही से विवाद हो गया था. लूटपाट के प्रयास के बाद अजय व आदित्य चनावे मंडल कारा के सिपाही की हत्या करने के लिए जा रहे थे. इसके लिए रेकी भी पूर्व में इन दोनों ने कर ली थी. उन्होंने बताया कि जादोपुर रोड स्थित आभूषण दुकान में बाइक सवार छह की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने दुकान के अंदर घुसकर लूटपाट करने का प्रयास किया. तभी अरार मोड़ के समीप सभी को गिरफ्तार किया है.
कुख्यात गुड्डू बाबा पर गोपालगंज व यूपी में दर्ज हैं कई मामले: पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों में शामिल अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा काफी चर्चित अपराधी है. उसपर जिले के मांझागढ़ में दो, बैकुंठपुर के साथ बैकुंठपुर, सारण व यूपी के देवरिया जिले में भी केस दर्ज है. गिरफ्तार कुख्यात अजय सिंह व आदित्य तिवारी से एसटीएफ ने करीब एक घंटे तक पूछताछ की.
"गिरफ्तार किए गए अजय सिंह पर हत्या, लूट के सभी मामले हैं. वहींआदित्य तिवारी पर भी करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं." -प्रांजल, एसडीपीओ सदर
ये भी पढ़ें