गोपालगंज: बिहार में मवेशियों की तस्करी का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर इसपर रोकथाम लगाने की भी कोशिश की जा रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक पिकअप से 7 मवेशियों को बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को भी दबोचा है. यह जांच अभियान कुचायकोट थाना पुलिस द्वारा किया गया है.
दो तस्कर गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक पिकअप से 7 मवेशी को पुलिस ने बरामद किया है. बरामद मवेशी के साथ पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तस्करों से पुलिस पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तमकुही राज थाना क्षेत्र के डीभनी गांव निवासी इसरायल के 40 वर्षीय बेटा असगर और दूसरा सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के निवासी 22 वर्षीय सोहेब अली के रूप में की गई है.
"कुचायकोट थाना पुलिस द्वारा NH 27 स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी. इसी बीच एक पिकअप गाड़ी मौके पर पहुंची. जैसे ही कुचायकोट थाना पुलिस ने पिकअप की तलाशी की तो पिकअप पर लदे 7 मवेशी को बरामद किया गया. वहीं दो मवेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है." - साक्षी राय, कुचायकोट थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी
पिकअप सवार तस्कर धराएं: उन्होंने बताया कि बरामद मवेशियों को गोपालपुर थाना क्षेत्र के तकिया गांव से लेकर सीवान के बड़हरिया थाना अंतर्गत जा रहे थे. पुलिस द्वारा मवेशी और पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार पिकअप सवार मवेशियों के साथ पकड़े गए मवेशी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़े- सुपौल: मवेशी तस्करों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, हालत गंभीर