ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: 'पिता की हत्या का बदला लेना चाहता था अपराधी'- बैंक कैशियर की हत्या मामले में खुलासा - गोपालगंज में अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने 14 जून को हुए बैंक कैशियर की हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पिता की मौत का बदला लेने के लिए बैंक कैशियर की हत्या की गई थी. अभियुक्त ने पूरे परिवार की हत्या की सुपारी दी थी.

Gopalganj Crime News
Gopalganj Crime News
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 5:54 PM IST

गोपालगंज: जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव में एक बैंक कैशियर की गोली मार हत्या मामले में पुलिस 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 1 बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार बदमाशो में मांझा गढ़ थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव निवासी मिथुन कुमार, शाहपुर निवासी छोटेलाल यादव और भैंसही गांव निवासी ललन यादव शामिल है.

पढ़ें- Gopalganj Murder: बैंक के कैशियर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, छह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

14 जून को बैंक कैशियर की हुई थी हत्या: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के लहलादपुर में बीते बुधवार 14 जून को घर बैठे एसबीआई के कैशियर रविन्द्र यादव को 3 बाइक सवार 6 अपराधियों ने गोली मार दी थी. जख्मी हालत में कैशियर को सदर अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पकड़ा: घटना के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसने घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 14 जून को बैंक कर्मी की हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों के पास से 1 देसी कट्टा सहित कई सामान जब्त किए गए हैं.

"अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मुख्य अभियुक्त मिथुन यादव के पिता की ढाई साल पहले पीड़ित पक्ष के द्वारा हत्या की गई थी, जिसके प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया था. अभियुक्त मिथुन ने बैंक कैशियर के पूरे परिवार की हत्या करने की साजिश रचते हुए 2 लाख रुपए सुपारी दी थी."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

अन्य की तलाश के लिए छापेमारी जारी: उन्होंने बताया की हथियार के सप्लायर की भी पहचान कर ली गई है, छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद नाम बताया जायेगा. एसपी ने बताया कि शेष बचे तीन लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

गोपालगंज: जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव में एक बैंक कैशियर की गोली मार हत्या मामले में पुलिस 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 1 बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार बदमाशो में मांझा गढ़ थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव निवासी मिथुन कुमार, शाहपुर निवासी छोटेलाल यादव और भैंसही गांव निवासी ललन यादव शामिल है.

पढ़ें- Gopalganj Murder: बैंक के कैशियर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, छह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

14 जून को बैंक कैशियर की हुई थी हत्या: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के लहलादपुर में बीते बुधवार 14 जून को घर बैठे एसबीआई के कैशियर रविन्द्र यादव को 3 बाइक सवार 6 अपराधियों ने गोली मार दी थी. जख्मी हालत में कैशियर को सदर अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पकड़ा: घटना के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसने घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 14 जून को बैंक कर्मी की हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों के पास से 1 देसी कट्टा सहित कई सामान जब्त किए गए हैं.

"अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मुख्य अभियुक्त मिथुन यादव के पिता की ढाई साल पहले पीड़ित पक्ष के द्वारा हत्या की गई थी, जिसके प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया था. अभियुक्त मिथुन ने बैंक कैशियर के पूरे परिवार की हत्या करने की साजिश रचते हुए 2 लाख रुपए सुपारी दी थी."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

अन्य की तलाश के लिए छापेमारी जारी: उन्होंने बताया की हथियार के सप्लायर की भी पहचान कर ली गई है, छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद नाम बताया जायेगा. एसपी ने बताया कि शेष बचे तीन लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.